26.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:यू-डायस पर आंकड़ों की प्रविष्टि नहीं करने वाले एचएम पर होगी कार्रवाई

शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश को विभिन्न शैक्षणिक संस्थान के प्रधान आजकल नजरअंदाज करना सीख लिया है.

Samastipur News: समस्तीपुर : शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश को विभिन्न शैक्षणिक संस्थान के प्रधान आजकल नजरअंदाज करना सीख लिया है. इसके कारण राज्य स्तरीय समीक्षोपरान्त जिला स्तरीय पदाधिकारी को सुनना पड़ रहा है. डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन ने बताया कि जो भी एचएम इसे गंभीरतापूर्वक नहीं ले रहे हैं उन पर कार्रवाई की जायेगी. यू डायस 2025-26 अंतर्गत स्कूल एंड फैसिलिटी प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल व स्टूडेंट प्रोफाइल मॉड्यूल के लिए आंकड़ों की प्रविष्टि के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 31 जुलाई तक तिथि निर्धारित की गई है. यू डायस पर 2025-26 के लिए विद्यार्थियों के आंकड़ों की प्रविष्टि के लिए पोर्टल को खोल दिया गया है. सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा शैक्षिक सत्र 2025-26 में नामांकित सभी नये बच्चों के आंकड़ों की प्रविष्टि यू-डायस के तहत स्टूडेंट प्रोफाइल मॉड्यूल के अंतर्गत करायी जायेगी. साथ ही गत वर्ष पोर्टल पर किये गये बच्चों के आंकड़ों की प्रविष्टि की वर्तमान वर्ष के अनुसार प्रमोशन/यथा आवश्यक संशोधन किया जायेगा. विद्यालयों से संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि प्रोफाइल एंड फैसिलिटी मॉड्यूल के अंतर्गत एवं शिक्षकों से संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि टीचर मॉड्यूल अंतर्गत की जायेगी. आंकड़ों की प्रविष्टि के उपरांत प्रखंड जिला स्तर पर विद्यालयों के प्रविष्ट आंकड़ों का भौतिक सत्यापन किया जाना आवश्ययक है. जिला स्तर पर प्रविष्ट विद्यालय के आंकड़ों का भौतिक सत्यापन संबंधित संभाग प्रभारी द्वारा कराया जायेगा ताकि प्रविष्ट आंकड़ों में किसी प्रकार की त्रुटि न रह सके. मिली जानकारी के अनुसार विभूतिपुर के 60, दलसिंहसराय के 10, हसनपुर के 4, कल्याणपुर के 4, खानपुर के 31, मोहनपुर के 2, मोहिउद्दीननगर के 31, मोरवा के 36, पटोरी के 57, पूसा के 19, रोसड़ा के 39, समस्तीपुर के 59, सरायरंजन केओ 47, शिवाजीनगर के 45, सिंघिया के 34, ताजपुर के 22, उजियारपुर के 63, विद्यापतिनगर के 37, वारिसनगर के 54 विभिन्न प्रकार के विद्यालय हैं जो अब तक आंकड़ों की प्रविष्टि व अपडेशन का कार्य नहीं प्रारंभ किया है. इन्हें चौबीस घंटे की मोहलत दी गई है. वहीं यू-डायस 2025-26 में स्टूडेंट प्रोग्रेशन की गति धीमी है. जिले के 3418 स्कूलों में से अधिकांश ने कार्य शुरू नहीं किया है. डीपीओ एसएसए ने बताया कि छात्र प्रोग्रेशन से आशय है कि किसी विद्यार्थी ने एक शैक्षणिक वर्ष में कितनी सफलता प्राप्त की, क्या वह अगली कक्षा में पदोन्नत हुआ है या नहीं, या वह ड्रॉपआउट हो गया है, स्थानांतरित हुआ है आदि. स्कूल का सारा डेटा एक ही जगह इकट्ठा हो और उसी के आधार पर स्कूल का बजट बने तथा विकास कार्य पारदर्शी तरीके से हों इसके लिए यू-डायस पोर्टल पर हर साल ऑनलाइन आंकड़े दर्ज किये जाते हैं. प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में छात्रों की पूरी जानकारी अगली कक्षा में भी बनी रहे, इसके लिए यू-डायस पोर्टल पर 2025-26 में करना प्रोग्रेशन करना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel