Samastipur News:विभूतिपुर : राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक भुसवर के लिटियाही में हुई. अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने की. संचालन महासचिव संजीव कुमार ने किया. इसमें 5 सितम्बर को पटना में आयोजित परिसिमन सुधार रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बिहार राज्य खाद्य आयोग के सदस्य पार्टी नेता अंगद कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार लगातार महिलाओं, वद्धों व गरीबों के लिए योजना लागू कर रही है. मौके पर अनंत कुशवाहा, रामकरण चौधरी, अरविंद कुमार वर्मा, जनार्दन प्रसाद आजाद, गौरव कुमार, योगेंद्र कुमार, मो. नूर हसन, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, कमलेश्वर महतो, लालबाबू यादव थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

