रोसड़ा : थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के निकट सोमवार की सुबह टेंपो पलटने से उस पर सवार पांच यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भरती कराया गया. घायलों में शामिल सोनूपुर गांव निवासी प्रो दिलीप कुमार झा की हालत नाजुक बनी है. चिकित्सक ने आरंभिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया.
उनके सिर में गंभीर चोटें आयी हैं. परिजन उन्हें बेगूसराय ले गये हैं.
घटना के बाद चालक टेंपो छोड़ कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेंपो को जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि सुबह सोनूपुर की ओर से मिर्जापुर के रास्ते रोसड़ा आ रहे ऑटो को नाबालिग चला रहा था. इस पर चार महिला व एक पुरुष सवार थे. टेंपो की रफ्तार इतनी अधिक थी कि घटना स्थल के निकट पहुंचते ही चालक का वाहन पर से नियंत्रण समाप्त हो गया और वह सड़क पर पलट गया. इस घटना में टेंपो में सवार सभी पांच लोग घायल हो गये. आरंभिक उपचार के बाद महिलाओं को घर भेज दिया गया, जबकि प्रो झा रेफर कर दिये गये.