Samastipur News: समस्तीपुर : डाक विभाग की योजनाओं के लिए आधार कार्ड महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. सुकन्या समृद्धि योजना हो या अन्य योजना ऐसे में आधार कार्ड की जरूरत होती है. जिले में अधिक से अधिक लोगों को आधार कार्ड बनाने में मदद करने के लिए डाक विभाग ने 60 कर्मचारियों को इसके लिए प्रशिक्षित किया है. लेकिन आईडी नहीं मिल पाने के कारण इन कर्मचारियों को फिलहाल आधार कार्ड नहीं बना सकते हैं. डाक विभाग की ओर से फिलहाल 40 जगह पर आधार कार्ड बनाने की सुविधा प्राप्त है. लेकिन नये आधार कार्ड बनाने में फिलहाल अब इन प्रशिक्षित कर्मचारियों के आईडी जेनरेट होने का इंतजार किया जा रहा है. इस बार बाबत डाक अधीक्षक दिनेश साह ने बताया कि जिले में डाक विभाग अधिक से अधिक लोगों का आधार कार्ड बने इसके लिए प्रयासरत है. प्रधान डाकघर में आधार केंद्र संचालित तो है ही वहीं कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया गया है. फिलहाल आईडी नहीं मिल पायी है. आईडी मिलने के बाद यह कर्मचारी भी लोगों को आधार कार्ड बनाने में मदद करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

