समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली ने जिले में एनडीए गंठबंधन का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. रैली में जिस जुनून के साथ जिले के शीर्ष नेतृत्व की अगुवाई में लोगों का हुजूम मोदी को सुनने के लिए निकला लौटते वक्त उनके चेहरों पर थकान की जगह एक नया जोश और विश्वास भरा दिखा.
यह दूसरा मौका था जब एनडीए को लीड करने वाली भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी के अलावा लोजपा के प्रदेश युवा महासचिव ललन यादव और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा एक साथ प्रसन्न मुद्रा में जुगलबंदी करते दिखे.
वहीं कार्यकर्ताओं के बीच एकजुटता को लेकर परस्पर परिचय संवाद का दौर आरंभ हो गया है. समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर का सफर कार्यकर्ता सभी दस विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम, समीकरण और हवा को लेकर राजनीतिक तरकस से एक के बाद एक अमोघ वाण छोड़ कर अपनी जीत को अभी से पक्की बनाने की जुगाड़ में लगे रहे. समस्तीपुर मुजफ्फरपुर पथ के एनएच 28 स्थित बंगरा चौक पर लाइन होटल के पास रुक रुक कर कार्यकर्ता एक दूसरे को साथ लेकर विहंगम संगम का दृश्य बनाने में जुटे रहे.
चौक दर चौक रुकने का सिलसिला यूं ही जारी रहा. रैली से लौट कर आते वक्त गंठबंधन के जिलाध्यक्षों का काफिला अलग अलग चल पड़ा. अब यह तो आने वाला समय ही बतायेगा कि मोदी का मंत्र आने वाले विस चुनाव में जिला के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य पर कितना असर डाल पाता है.
इनकी भी रही भागीदारी
वैसे तो पीएम नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली में जिले के करीब हर गांव कस्बों से लोगों की भागीदारी दिखी है. लेकिन पार्टी की ओर से कुछ खास शख्सियत की भागीदारी सक्रिय नजर आयी.
इसमें पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी, जिला महमंत्री राजेश्वर ठाकुर, जिला प्रवक्ता शशिकांत झा चुनचुन, जिला मीडिया प्रभारी सुमन कुमार ठाकुर, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील यादव, जिला मंत्री रथ प्रभारी निरंजन कुमार राय, मनोज गुप्ता, राम सुमिरन सिंह, चंदन गुप्ता, अजरुन यादव, विधायक मंजू हजारी, सांसद नित्या नंद राय, दिनेश कुमार झा, विश्वनाथ चौधरी तुफान, सामंत चौधरी,
ललन सिंह, हरे राम झा, अभय सिंह, सुरेश सिंह, सुरेश राय, प्रशांत कुमार कन्हैया, राजेश कुमार सिंह, राज कपूर सिंह, जय मंगल यादव, राकेश कुमार गुड्डू, पलटन राम, अनामिका रजक, राकेश कुमार मुन्ना, ध्रुव पाठक, नीलम सहनी, लोजपा नेता रमेश राय, मनोज कुमार, मनोरंजन मोदीन, कपिल देव चौधरी, शशिधर झा, रंगीलाल सिंह, रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा, हम जिलाध्यक्ष राम कुमार सहनी, रामाकांत यादव, धीरज यादव आदि शामिल हैं.
