27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस्तक कार्यक्रम को लेकर लगा चौपाल

फोटो संख्या : 2राजनीति व महिलाआंे की समस्या पर हुई चर्चामोरवा, प्रतिनिधि. मोरवा प्रखंड अंतर्गत निकसपुर पंचायत में गुरुवार को जदयू कार्यकर्त्ताओं द्वारा दस्तक कार्यक्रम के तहत गोढि़यारी चौक पर एक चौपाल का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जदयू के पंचायत अध्यक्ष डॉ. परमेश्वर कुमार पंडित ने की. उपस्थित लोगांे ने नीतीश कुमार के द्वारा विगत […]

फोटो संख्या : 2राजनीति व महिलाआंे की समस्या पर हुई चर्चामोरवा, प्रतिनिधि. मोरवा प्रखंड अंतर्गत निकसपुर पंचायत में गुरुवार को जदयू कार्यकर्त्ताओं द्वारा दस्तक कार्यक्रम के तहत गोढि़यारी चौक पर एक चौपाल का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जदयू के पंचायत अध्यक्ष डॉ. परमेश्वर कुमार पंडित ने की. उपस्थित लोगांे ने नीतीश कुमार के द्वारा विगत 10 वषोंर् के कार्यकाल में किए गए कायोंर् पर विस्तार से चर्चा की. प्रखंड अध्यक्ष जयकृष्ण राय ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि इस दस्तक कार्यक्रम के माध्यम से हम जदयू के 10 वषोंर् की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचायंेगे. साथ ही हम प्रत्येक परिवार कें मुखिया से मिलकर उनकी बात भी जानने की कोशिश करेंगे. यदि लोगांे के द्वारा कोई राय मिलता है तो उसे अपने नोटबुक पर लिख कर नीतीश कुमार तक पहुंचाने का काम करेंगे. चौपाल में उपस्थित महलाओं ने भी राजनीतिक मुद्दों सहित महिलाओं से संबंधित समस्याआंे पर चर्चा की. इस मौके पर धनिकलाल राम, शिवशंकर राम, धर्वेन्द्र पंडित, जगमाया देवी, विमला देवी, रामदेव पासवान, राजेन्द्र पासवान, सीताराम राय, रामविलास राय, सुकेश कुमार राय, दिनेश कुमार राय, रमेश कुमार राय, सत्यनारायण शर्मा, मिन्टू राय, तारा देवी, प्यारी देवी, सेवरी देवी, मिठुआ देवी, अहिल्या देवी, ममता देवी, बबीता देवी, राजेश कुमार राय, प्रेमचन्द पासवान, जयमंगल पासवान, कुशेश्वर राय, गलीमा देवी, भोलिया देवी, नूनूवती देवी, उमदा देवी, कमली देवी, रेणुका देवी, रामसखिया देवी, कमली देवी, विनोद राय, जगिया देवी, रामभरोस पासवान, सावित्री देवी आदि उपसिथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें