15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को टुकड़ों में बांटने की साजिश रच रही भाजपा : मंत्री

रोसड़ा : जदयू का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन स्थानीय होटल में हुआ. जिसका उद्घाटन जल संसाधन एवं कृषि मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया़ उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण है़ देश व प्रदेश की वर्तमान स्थिति को समझने की जरूरत है. इसमें सफल हुए तो देश की दिशा […]

रोसड़ा : जदयू का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन स्थानीय होटल में हुआ. जिसका उद्घाटन जल संसाधन एवं कृषि मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया़ उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण है़ देश व प्रदेश की वर्तमान स्थिति को समझने की जरूरत है. इसमें सफल हुए तो देश की दिशा बदल जायेगी़ उन्होंने ने कहा कि अभी भाजपा द्वारा समाज को बाटने एवं गंदा करने की साजिश चल रही है़ उसके लिए पूरे देश से लोग बिहार आने वाले है़
हम सब इतने सतर्क रहे कि पार्टी की सामाजिक सदभाव के माहौल को कोई बिगाड़ने न पाय़े उन्होंने इस माह के बाद बिहार में विरोधियों द्वारा सामाजिक उन्माद फैलाये जाने की आशंका व्यक्त की़ उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा का कोई नेतृत्वकर्ता नहीं है़ अब वे लोग नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगामी चुनाव लड़ने की कोशिश कर रहे हैं
साथ ही कहा कि जिसमें बिहारी होने का जरा भी स्वाभिमान होगा वे नीतीश के अलावे किसी को बिहार का नेता नहीं मानेंगे. ज़ो भी बाहरी नेता की बात करते है वे बिहार का हित नहीं चाहत़े 14वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं के बाद जो वितीय अनुशंसा पारित होता है उसमें पिछड़े राज्य को सहायता दी जाती है़
परन्तु केंन्द्र ने आज तक सहायता रोके हुए है जिसे नरेन्द्र मोदी आगामी 25 जुलाई को बिहार में आकर घोषणा कर मेहरबानी दिखाना चाहते हैं़ कार्यकर्ताओं द्वारा रोसड़ा को जिला बनाये जाने की मांग पर उन्होंने कमेटी के निर्णय के बाद ही इस पर कुछ कहने की बात कही़ उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी के सभी सहयोगी के भावनाओं का कद्र करना चाहिय़े
साथ ही कार्यकर्ता के भावना को हुबहू पार्टी आलाकमान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया़ जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने कहा कि महागंठबंधन के जो भी उम्मीदवार आयेंगे उन्हें मदद करने की अपील की़ सम्मेलन को प्रदेश किसान आयोग के अध्यक्ष सीपी सिन्हा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सलमान, पूर्व सांसद महेश्वर हजारी, विधायक अशोक कुमार मुन्ना, भोला कांत झा, इजहार अशरफ, सत्येद्र कुमार नायक, प्रवीण कुमार, अमित कुमार सिंह, तारा देवी, देबु राय, कृष्णदेव महतो, विनोवा राम, कौशल किशोर सिंह आदि ने संबोधित किया.
धन्यवाद ज्ञापन विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने किया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव सहनी ने की़ इस अवसर पर लोजपा एवं रालोसपा के आठ कार्यकर्ताओ ने पार्टी छोड़कर जदयू की सदस्यता ग्रहण की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें