14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम बारिश ने खोली शहरी सफाई व्यवस्था की पोल

ब्ंाद नालों की गंदगी सड़क पर फैलने से राहगीरों की बढ़ी परेशानी दलसिंहसराय. झमाझम दिनभर होती रही मूसलधार वर्षा से शनिवार को किसानों की बांछें खिल उठी़ खरीफ फसलों के अच्छी पैदावार को लेकर उम्मीदें बढ़ी़ वहीं लोगों को भीषण गरमी की तपिश से राहत मिली़ मगर वर्षा ने शहरी साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोल […]

ब्ंाद नालों की गंदगी सड़क पर फैलने से राहगीरों की बढ़ी परेशानी दलसिंहसराय. झमाझम दिनभर होती रही मूसलधार वर्षा से शनिवार को किसानों की बांछें खिल उठी़ खरीफ फसलों के अच्छी पैदावार को लेकर उम्मीदें बढ़ी़ वहीं लोगों को भीषण गरमी की तपिश से राहत मिली़ मगर वर्षा ने शहरी साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. शहरी क्षेत्र में बंद पड़े गंदे नालों के कचरों के अचानक सड़क पर फैल जाने से पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. वहीं गुदरी रोड में तो सब्जी विक्रेताओं के द्वारा फेंके सड़ी गली सब्जी के कचरों के बीच से गुजरने को विवश होना पड़ता है. गोला रोड, महावीर चौक, मालगोदाम रोड, थाना रोड समेत कई अन्य सड़कों पर कमोवेश ऐसी स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ा़ शहर के स्टेशन रोड में मिट चुके नाले के अस्तित्व के चलते जलजमाव से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी़ सीएच स्कूल गेट के समीप रेलवे कॉलोनी मोड़ पर बने गड्ढे में जलजमाव के चलते रास्ते में गड्ढे को न देख पड़ने के चलते दोपहिया वाहनों के फंसने से सवारों को उलटते पलटते देखा गया़ दूसरी तरफ अनुमंडल अस्पताल परिसर, पीएचसी गेट के समीप प्रखंड परिसर समेत कई अन्य जगहों पर भी जलजमाव का नजारा देखा गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें