खानपुर. थाना क्षेत्र के खतुआहा गांव के एक युवक के खाते से धोखा देकर करीब 55 हजार रुपये निकाल लिया गया. यह मामला तब प्रकाश में आया जब उपभोक्ताओं ने पैसे निकालने बैंक में गया था. लेकिन, खाते पर पैसे का नहीं होना सुनते ही उसके पांव तले जमीन खिसक गई. इस संबंध में खतुआहा गांव निवासी अनूप दास का पुत्र खाताधारी दीप नारायण दास ने किसी के द्वारा मोबाइल पर एटीएम के मामले में हुई बातचीत का उल्लेख करते हुए इसकी शिकायत सीबीआई शाखा दिनमनपुर के शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर शिकायत की है. पीडि़त उपभोक्ता ने दिये आवेदन में बताया है कि विगत 25 मार्च 2015 को सुबह 10.05 बजे किसी ने मोबाइल नंबर 9709390035 से खाताधारी के मोबाइल पर फोन करके उसके एटीएम कार्ड बंद हो जाने की बात कही. साथ ही उसके एटीएम को चालू करने के लिए खाताधारी से एटीएम कार्ड का नंबर व गुप्त पिन क ोड का मांग किया. अन्यथा खाता रद्द कर दिया जायेगा. खाताधारी ने फोन पर उसकी बात सुनते ही बिना सोचे-समझे उस अंजान व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड का नंबर व गुप्त कोड उसे दे दिया. बस देखते ही देखते कुछ ही क्षणों में उसके खाते से राशि निकल गई. पीडि़त खाताधारी ने बताया है कि खाते में 55397 रुपये थे. जब उस व्यक्ति के बातों पर संदेह हुआ, तब अपने खाते की जांच की तो 564.23 रुपये शेष छोड़ सभी राशि निकल चुकी थी. खाताधारी ने दूसरा मोबाईल नंबर 8809223219 से भी फोन आने का जिक्र किया है. पीडि़त उपभोक्ता ने शाखा प्रबंधक से न्याय की गुहार लगाते हुए रकम की वापसी के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पीडि़त युवक ने बताया कि इसकी शिकायत थाना में भी क ी गई, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
धोखा देकर एटीएम से निकाला 55 हजार रुपये
खानपुर. थाना क्षेत्र के खतुआहा गांव के एक युवक के खाते से धोखा देकर करीब 55 हजार रुपये निकाल लिया गया. यह मामला तब प्रकाश में आया जब उपभोक्ताओं ने पैसे निकालने बैंक में गया था. लेकिन, खाते पर पैसे का नहीं होना सुनते ही उसके पांव तले जमीन खिसक गई. इस संबंध में खतुआहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement