18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह प्रखंडों ने भेजा लाभुकों की सूची

समस्तीपुर. मुख्यमंत्री इंदिरा आवास जीर्णोद्वार योजना के तहत 1 अप्रैल 2004 के पूर्व इंदिरा आवास योजना अंतर्गत लाभांवित अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के परिवारों के लींटर स्तर तक निर्मित अपूर्ण आवासों की सूची जिले के मात्र 6 प्रखंडों के द्वारा ही अब तक उपलब्ध कराया गया है. डीडीसी आरके शर्मा ने अन्य प्रखंडों को अविलंब लाभुकों […]

समस्तीपुर. मुख्यमंत्री इंदिरा आवास जीर्णोद्वार योजना के तहत 1 अप्रैल 2004 के पूर्व इंदिरा आवास योजना अंतर्गत लाभांवित अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के परिवारों के लींटर स्तर तक निर्मित अपूर्ण आवासों की सूची जिले के मात्र 6 प्रखंडों के द्वारा ही अब तक उपलब्ध कराया गया है. डीडीसी आरके शर्मा ने अन्य प्रखंडों को अविलंब लाभुकों की सूची भेजने का निर्देश दिया है. ताकि लाभुकों को किस्तों की राशि प्रदान की जा सके. इधर, मोरवा प्रखंड से प्राप्त लाभुकों की सूची विहित प्रपत्र में नहीं दिया गया है. डीडीसी ने बताया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उपलब्ध विहित प्रपत्र में लाभुकों की सूची विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में भेजने का निर्देश दिया गया था. जानक ारी के अनुसार रोसड़ा के 243 लाभुकों के लिए 30 हजार की दर से 72,90,000, ताजपुर के 209 लाभुक ों के लिए 62,70,000, सरायरंजन के 325 लाभुकों के लिए 97,50,000, पटोरी के 54 लाभुकों के लिए 16,20,000, कल्याणपुर के 194 लाभुक ों के लिए 58,20,000 व पूसा के 256 लाभुकों के लिए 76,80,000 रुपये उप आवंटित किये गये हैं. डीडीसी ने सख्त निर्देश दिया है कि लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि 20 हजार रुपये, छत निर्माण पूर्ण करने के लिए तथा द्वितीय किस्त 10 हजार छत निर्माण के उपरांत भुगतान करने का निर्देश दिया है. साथ ही आवासों की फोटोग्राफी भी कराने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें