समस्तीपुर. विगत चार वर्षों के अंतराल पर इस बार भारतीय खाद्य निगम जिले में गेहूं की खरीदारी करेगा. जिससे किसानों को अपनी फसल की बिक्री के लिये इस बार बिचौलियों की चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. भारतीय खाद्य निगम ने खरीदारी के लिये तैयारियां शुरू कर दी है. इस बाबत जानकारी देते हुए एफसीआइ के जिला प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि गेहूं की गुणवत्ता के आधार पर किसानोें को कीमत की भुगतान क ी जायेगी. फिलहाल इसके लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य 1450 रु प्रति क्विंटल तय किया गया है. गेहूं में नमी की मात्रा 12 से 14 फ ीसदी के बीच होनी चाहिये. इसके अलावा गेहूं की गुणवत्ता में बाहरी पदार्थों की उपस्थिति 0.75 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिये. इसके लिये विभिन्न कोटियों के लिये अलग अलग सीमा तय की गयी है. इस बार भारतीय खाद्य निगम किसानों से खरीदे गये बोरे पर लाल निशान से चिह्न अंकित करेगा. बताते चलें कि एफसीआइ ने इससे पहले मक्का की खरीदारी किसानों से की थी. हालांकि धान की खरीदारी से इसे दूर रखा गया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
गेहूं की खरीदारी के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य तय
समस्तीपुर. विगत चार वर्षों के अंतराल पर इस बार भारतीय खाद्य निगम जिले में गेहूं की खरीदारी करेगा. जिससे किसानों को अपनी फसल की बिक्री के लिये इस बार बिचौलियों की चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. भारतीय खाद्य निगम ने खरीदारी के लिये तैयारियां शुरू कर दी है. इस बाबत जानकारी देते हुए एफसीआइ के जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement