फोटो संख्या : 4 व 5समस्तीपुर साहित्य विशेषांक का लोकार्पण किया डीएम नेप्रतिनिधि, समस्तीपुर दूर देहात पत्रिका समस्तीपुर के वर्तमान साहित्यिक परिवेश को स्पर्श करने का प्रयास किया है. इस पाक्षिक पत्रिका का जीवंत अंक ने साहित्य को एक नयी ऊर्जा प्रदान की है. उक्त बातें डीएम एम. रामचंद्रुडु ने समस्तीपुर साहित्य 2014 विशेषांक का लोकार्पण करते हुए कही. उन्होंने कहा कि रचना कर्म साधना है. यह साधना वही कर सकता है जो सेवाभावी है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात गीतकार व कवि डॉ बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि दूर देहात का यह वार्षिक विशेषांक देखने के बाद लग रहा है कि इस जिले में पुरानी पीढ़ी के दिवंगत होने के बाद रचना क र्म स्थगित नहीं चालू है. इस जिले की साहित्यिक पृष्ठ भूमि शुरू से ही उज्जवल एवं समृद्ध रहा है. समस्तीपुर डेयरी के प्रबंध निदेशक डीके श्रीवास्तव ने कहा कि सामाजिक परिवेश में ही साहित्य के प्रति सम्मान बढ़ता है जो विकास को बल प्रदान करता है. बीआरबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ शंभू प्रसाद यादव ने कहा कि दूर देहात ने जिले के साहित्यिक गतिविधियों को नया आयाम देने का काम किया है. संपादक ई. योगेंद्र पोद्दार ने कहा कि अब तक जितनी साहित्यिक विधाओं के नामाकरण हुए हैं उसमें काव्य शास्त्र का मानव जीवन में प्रथम स्थान है. दूर देहात ने अपने वार्षिक विशेषांक में इसे समाहित किया है और आगे भी साहित्य के नयी ऊंचाई में अपनी भागीदारी प्रदान करता रहेगा. मौके पर महेंद्र प्रधान, डॉ नरेश कुमार विकल, डा. रामलखन राय, राम पुनीत ठाकुर तरुण, डॉ मुन्नी सिन्हा, विजयवंत कुमार चौधरी, रवींद्र ठाकुर, डॉ अंजू दास, हरिनंदन शर्मा, परमानंद प्रभाकर आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
साहित्यिक परिवेश को स्पर्श करने का उत्तम प्रयास : डीएम
फोटो संख्या : 4 व 5समस्तीपुर साहित्य विशेषांक का लोकार्पण किया डीएम नेप्रतिनिधि, समस्तीपुर दूर देहात पत्रिका समस्तीपुर के वर्तमान साहित्यिक परिवेश को स्पर्श करने का प्रयास किया है. इस पाक्षिक पत्रिका का जीवंत अंक ने साहित्य को एक नयी ऊर्जा प्रदान की है. उक्त बातें डीएम एम. रामचंद्रुडु ने समस्तीपुर साहित्य 2014 विशेषांक का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement