Samastipur News:समस्तीपुर : प्लस पोलियाे अभियान की शुरुआत जिले में 16 दिसंबर से होने जा रही है. अभियान में 3354 कर्मियाें को लगाया जा रहा है. इन कर्मियों के द्वारा जिले में शून्य से पांच वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रो-प्लानिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जिले में कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित नहीं रहे. 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जाना है. इसको लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बूथ स्थापित किए जाएंगे.दूर-दराज के और दुर्गम क्षेत्रों के लिए विशेष मोबाइल टीमों का गठन किया गया है. प्लस पालियो अभियान को लेकर 2069 हाउस होल्ड टीम का गठन किया गया है. इसके अलावा 94 मोबाइल टीम का गठन किया गया है. 233 ट्रांजिट टीम का गठन किया गया है. 58 वन मैन टीम का गठन किया गया है. 775 सुपर वाइजर तैनात किये गये हैं. 125 कोल्ड चैन हैंडलर हैं.5936 मारकर एलॉउड किये गये हैं.किस प्रखंड में कितने हाउस होल्ड सर्वे तैनात
विभूतिपुर प्रखंड में 158, बिथान प्रखंड में 79, दलसिंहसराय प्रखंड में 95,हसनपुर प्रखंड में 108, कल्याणपुर प्रखंड में 155, खानपुर प्रखंड में 33, मोहनपुर प्रखंड में 52, मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 91, मोरवा प्रखंड में 91, पटोरी प्रखंड में 88, पूसा प्रखंड में 68, रोसड़ा प्रखंड में 93, समस्तीपुर प्रखंड में 136, समस्तीपुर अर्बन में 50, सरायरंजन प्रखंड में 132, शिवाजीनगर प्रखंड में 88, सिंघिया प्रखंड में 106, ताजपुर प्रखंड में 14, उजियारपुर प्रखंड में 126, विद्यापतिनगर प्रखंड में 75, वारिसनगर प्रखंड में 111 हाउस होल्ड सर्वे टीम तैनात किये गये हैं.किस प्रखंड में कितने मोबाइल टीम तैनात
विभूतिपुर प्रखंड में चार, बिथान प्रखंड में शून्य, दलसिंहसराय प्रखंड में चार,हसनपुर प्रखंड में शून्य, कल्याणपुर प्रखंड में शून्य, खानपुर प्रखंड में चार, मोहनपुर प्रखंड में दो, मोहिउद्दीननगर प्रखंड में दो, मोरवा प्रखंड में चार, पटोरी प्रखंड में चार, पूसा प्रखंड में चार, रोसड़ा प्रखंड में शून्य, समस्तीपुर प्रखंड में छह, समस्तीपुर अर्बन में चार, सरायरंजन प्रखंड में आठ, शिवाजीनगर प्रखंड में पांच, सिंघिया प्रखंड में पांच, ताजपुर प्रखंड में दो, उजियारपुर प्रखंड में चार, विद्यापतिनगर प्रखंड में तीन, वारिसनगर प्रखंड में पांच मोबाइल टीम तैनात किये गये हैं.किस प्रखंड में कितने सुपरवाइजर की हुई तैनाती
विभूतिपुर प्रखंड में 60, बिथान प्रखंड में 29, दलसिंहसराय प्रखंड में 35,हसनपुर प्रखंड में 39, कल्याणपुर प्रखंड में 55, खानपुर प्रखंड में 33, मोहनपुर प्रखंड में 17, मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 32, मोरवा प्रखंड में 33, पटोरी प्रखंड में 34, पूसा प्रखंड में 25, रोसड़ा प्रखंड में 34, समस्तीपुर प्रखंड में 49, समस्तीपुर रेलवे में 16,समस्तीपुर अर्बन में 20, सरायरंजन प्रखंड में 50, शिवाजीनगर प्रखंड में 32, सिंघिया प्रखंड में 38, ताजपुर प्रखंड में 27, उजियारपुर प्रखंड में 48, विद्यापतिनगर प्रखंड में 29, वारिसनगर प्रखंड में 40 सुपरवाइजर तैनात किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

