23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वक्तृता में हेमंत को मिला प्रथम स्थान

फोटो संख्या : 1राज्य स्तरीय युवा उत्सव में दिखाया था शानदार प्रदर्शन समस्तीपुर. जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में गुरुवार को डीपीआरओ प्रमोद कु मार ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव में वक्तृता विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हेमंत राज को सम्मानित किया. बताते चलें कि विगत 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित राज्य […]

फोटो संख्या : 1राज्य स्तरीय युवा उत्सव में दिखाया था शानदार प्रदर्शन समस्तीपुर. जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में गुरुवार को डीपीआरओ प्रमोद कु मार ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव में वक्तृता विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हेमंत राज को सम्मानित किया. बताते चलें कि विगत 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में उक्त विधा में बेहतर प्रदर्शन के बल पर हेमंत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. हेमंत ने बताया कि कंजरवेशन ऑफ इंवायरमेंट विषय पर उसने तीन मिनट के अंदर शानदार भाषण देते हुए उपस्थित निर्णायक मंडली क ो सोचने पर विवश कर दिया. विदित हो कि हेमंत एनसीसी समस्तीपुर का सीनियर अंडर ऑफिसर हैं. वह आगे आर्मी ज्वाइन कर राष्ट्र की सेवा में तत्पर रहना चाहता हैं. उसके पिता रेलवे में वरीय पद पर कार्यरत हैं. उसके इस प्रदर्शन पर प्रभारी डीएम सह डीडीसी आरके शर्मा, एडीएम गौतम पासवान, वरीय उप समाहर्ता एहसान अहमद, डीपीआरओर एसजेड हसन, मवि बहादुरपुर की एचएम निर्मला शर्मा, बीआरसीसी मुकेश कुमार ने बधाई दी है. अब हेमंत देश स्तर पर आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में भाग लेने की तैयारी में जुटा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel