मनचले तीन लड़कों ने परीक्षा में छात्रा से छीनी कॉपीस्कूल प्राचार्य ने पुलिस से की सुरक्षा की मांगप्रतिनिधि, दलसिंहसराय मनचले शरारती व उत्पाती लड़कों से परेशान स्कूल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. मगर तब तक लड़के भाग चुके थे. अंतत: पुलिस को तत्काल सफलता न मिल पायी. घटना मंगलवार को स्थानीय छत्रधारी इंटर स्कूल में घटी. हद तो तब हो गयी जब 10वीं की उत्प्रेषण जांच परीक्षा दे रही एक छात्रा की कॉपी व प्रश्न पत्र मनचले तीन लड़कों ने उससे रूम में घुसकर छीन लिया और भाग निकले. स्कूली शिक्षकों ने जब खदेड़ा तो कॉपी व प्रश्नपत्र मैदान में फेंक कर तीनों चहारदीवारी फांद कर पुलिस के पहुंचने से पूर्व भाग निकले. इस बाबत पूछने पर प्राचार्य डॉ अबू नसर ने कहा कि उक्त लड़के स्कूल के छात्र नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लड़के हैं जिन्होंने अपनी टोली बना रखी है. परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र व कॉपी छीनने पर पहले शिक्षकों ने ही खदेड़ा. लेकिन सफलता न मिलने पर पुलिस को बुलानी पड़ी. प्राचार्य ने कहा कि स्कूल प्रशासन की ओर से छात्रों की सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन से अनुरोध के साथ ही उचित आवेदन भी दी गयी है.
Advertisement
मनचलों के उपद्रव से परेशान स्कूल प्रशासन ने बुलायी पुलिस
मनचले तीन लड़कों ने परीक्षा में छात्रा से छीनी कॉपीस्कूल प्राचार्य ने पुलिस से की सुरक्षा की मांगप्रतिनिधि, दलसिंहसराय मनचले शरारती व उत्पाती लड़कों से परेशान स्कूल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. मगर तब तक लड़के भाग चुके थे. अंतत: पुलिस को तत्काल सफलता न मिल पायी. घटना मंगलवार को स्थानीय छत्रधारी इंटर स्कूल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement