8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइ को बंधक बना की सड़क जाम

विद्यापतिनगर. थाना के सिमरी चौक पर मंगलवार को जले ट्रांसफॉर्मर से नये कनेक्शन जोड़े जाने का विरोध करते हुए उपभोक्ताओं ने जेइ दलसिंगसराय सुनील कुमार को बंधक बना सड़क जाम कर दिया़ लो वोल्टेज के कारण बना मामला दो घंटे तक हाय वोल्टेज वाला बना रहा़ एसएचओ सुनील कुमार के दखल पर जेई मुक्त हुए़ […]

विद्यापतिनगर. थाना के सिमरी चौक पर मंगलवार को जले ट्रांसफॉर्मर से नये कनेक्शन जोड़े जाने का विरोध करते हुए उपभोक्ताओं ने जेइ दलसिंगसराय सुनील कुमार को बंधक बना सड़क जाम कर दिया़ लो वोल्टेज के कारण बना मामला दो घंटे तक हाय वोल्टेज वाला बना रहा़ एसएचओ सुनील कुमार के दखल पर जेई मुक्त हुए़ तब सड़क जाम समाप्त हुआ़ जानकारी लोजपा जिला संगठन सचिव व पूर्व मुखिया सूर्येश्वर प्रसाद राय ने देते हुए बताया कि आलमपुर सिमरी सीमा पर लगा ट्रांसफॉर्मर का एक फेज साल भर से जला है़ इस पर कंजुमर की संख्या 90 हैं़

उपभोक्ता अधिक होने से व एक फेज जले होने से लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है़ मंगलवार को इस ट्रांसफॉर्मर से दस नये कनेक्शन जोड़ने जेइ आये थे़ जिस पर लोग आक्रोशित हो गये और जेइ को बंधक बना सिमरी चौक की मुख्य सड़क को जाम कर ट्रांसफॉर्मर बदले जाने की मांग करने लगे़ दो घंटा बाद एसएचओ से इस संदर्भ में बात की गयी़ तब जाके जेइ को मुक्त कर सड़क जाम समाप्त किया गया़ मौके पर प्रखंड जदयू सचिव राज कुमार, विशाल कुमार, संजय कुमार राय विनय कुमार दीपक कुमार, सुरेंद्र कुमार, नीरज कुमार राय, हेमंत कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें