10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड बीस सूत्री की बैठक संपन्न

बैठक में छाये रहे विभिन्न मुद्देप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी प्रखंड बीस सूत्री की बैठक पंचायत समिति भवन के प्रांगण में बीस सूत्री अध्यक्ष सुबोध कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक का संचालन बीडीओ नवकंज कुमार ने किया. बैठक में सीओ ने बताया कि मंगलवार को पंचायतों में राजस्व शिविर लगाया जायेगा जिसमें 5-5 […]

बैठक में छाये रहे विभिन्न मुद्देप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी प्रखंड बीस सूत्री की बैठक पंचायत समिति भवन के प्रांगण में बीस सूत्री अध्यक्ष सुबोध कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक का संचालन बीडीओ नवकंज कुमार ने किया. बैठक में सीओ ने बताया कि मंगलवार को पंचायतों में राजस्व शिविर लगाया जायेगा जिसमें 5-5 पंचायतों से संबंधित मामले निबटाये जायेंगे. बीडीओ नवकंज कुमार ने बताया कि यदि सरकारी राशि से घटिया निर्माण कार्य कराया जायेगा तो लोक सेवक अधिनियम के तहत् कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. जिसके तहत जन प्रतिनिधि, सरकारी कर्मी व ठेकेदार भी आयेंगे. सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि विभिन्न पंचायतों के लिए कैंप लगाकर दाखिल खारिज से संबंधित मामला निबटाया जायेगा. सदस्यों द्वारा पूछे जाने पर चिकित्सक डॉ सुबोध कुमार ने बताया कि पटोरी में अब तक अनुमंडलीय अस्पताल कार्य नहीं कर रहा है. सच्चाई यह है कि अनुमंडलीय अस्पताल के भवन में पीएचसी पटोरी कार्य कर रहा है. यहां दवाईयों की कमी है तथा इसके लिए विभागीय अधिकारियों को लिखा गया है. अस्पताल में 11 की जगह सिर्फ दो चिकित्सक ही कार्यरत हैं. इनमें एक भी महिला डॉक्टर नहीं है. बैठक में सीओ प्रमोद कुमार, प्रखंड प्रमुख सिन्धु कुमारी, पीओ कुमार चंद्रशेखर, सीडीपीओ रेखा, चिकित्सक डॉ सुबोध कुमार, फूलकुमारी देवी, बीएओ उमेश नंदन सिंह, जीपीएस राजकुमार सिंह, विनोद कुमार, संतोष कुमार, ललन महतो सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें