विभूतिपुर. प्रखंड राजद की बैठक रविवार को प्राथमिक विद्यालय आलमपुरडीह परिसर में हुई. अध्यक्षता उपेंद्र महतो ने की. इसमें अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की आहट साफ नजर आयी. वक्ताओं ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए आगामी 4 दिसंबर को पटना में प्रस्तावित महाधरना की तैयारी पर विचार किया गया. इसके साथ ही वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाने की मांग की गयी. प्रखंड राजद कार्यकारिणी की प्रथम सूची जारी की गयी. बैठक में उपेंद्र महतो, अमीर लाल, श्याम सुंदर पोद्दार, गंगा विशुन महतो, शिवनंदन सिंह, कपिल देव महतो, रामेश्वर राय आदि ने संबोधित किया. बैठक का संचालन नंद किशोर यादव ने किया. मौके पर घोषित प्रखंड की प्रथम सूची में कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में महेश राय के नाम की घोषणा की गयी. उपाध्यक्ष के रुप में राम सागर सिंह, मो. व्यास, मो. उद्दीन, गंगा विष्णु महतो, सुरेंद्र राय, जुगेश्वर प्रसाद सिंह, राम पदार्थ यादव, उमेश राय, जय कृष्ण सिंह, शिवनंदन सिंह, कमल किशोर सिंह के नाम जारी किये गये हैं. इसी तरह विभिन्न प्रकोष्ठ के लिए अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के लिए उमेश पंडित, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. व्यास, महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रम लौलित चौधरी बनाये गये. व्यावसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्याम सुंदर पोद्दार, प्रखंड महासचिव रामचंद्र राय, शिव शंकर महतो, कैलाश कमुार, अशर्फी राम, कमल किशोर कमल, राम प्रकाश पंडित, पंकज कुमार, लाल बाबू यादव, प्रखंड सचिव राम बालक महतो, राम कुमार महतो, सिया राम राय, अशोक कुमार यादव, जय नारायण सहनी, राम बालक सहनी, गोपाल यादव, राजेश प्रसाद सिंह, सहदेव महतो, रमेश प्रसाद सिंह, विमलेश कुमार, रामेश्वर सदा, अनिल कुमार राय, हरेकृष्ण राय, शंकर राय, जामुन राय चुने गये.
Advertisement
बैठक में विधानसभा चुनाव की मिली आहट
विभूतिपुर. प्रखंड राजद की बैठक रविवार को प्राथमिक विद्यालय आलमपुरडीह परिसर में हुई. अध्यक्षता उपेंद्र महतो ने की. इसमें अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की आहट साफ नजर आयी. वक्ताओं ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए आगामी 4 दिसंबर को पटना में प्रस्तावित महाधरना की तैयारी पर विचार किया गया. इसके साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement