सात ट्रेनों का बदला रूट, सरयू-यमुना एक्सप्रेस नियंत्रित होकर चलेगी
Advertisement
छह सितंबर को वैशाली व बाघ एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें नहीं आयेंगी समस्तीपुर
सात ट्रेनों का बदला रूट, सरयू-यमुना एक्सप्रेस नियंत्रित होकर चलेगी भगवानपुर व सराय के बीच लिया जायेगा 6.30 घंटे का ब्लॉक समस्तीपुर : अगामी छह सितंबर को 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस समस्तीपुर जंक्शन नहीं आयेगी. इसे बरौनी जंक्शन से शाहपुर पटोरी होते हुये हाजीपुर के लिये रवाना कर दिया जायेगा. सोनपुर रेल मंडल के […]
भगवानपुर व सराय के बीच लिया जायेगा 6.30 घंटे का ब्लॉक
समस्तीपुर : अगामी छह सितंबर को 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस समस्तीपुर जंक्शन नहीं आयेगी. इसे बरौनी जंक्शन से शाहपुर पटोरी होते हुये हाजीपुर के लिये रवाना कर दिया जायेगा. सोनपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर-सोनपुर के बीच भगवानपुर व सराय के बीच 6.30 घंटे के ट्रॉफिक व पावर ब्लॉक लेने के कारण इस ट्रेन को डायवर्ट किया गया है.
पुल नंबर 52 पर निर्माण कार्य के कारण इस रुट से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर होगा. सुबह 7 बजे से लेकर 13.30 बजे तक यह ब्लॉक लिया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें के परिचालन पर असर होगा.
इन ट्रेनों पर होगा असर : 75215/16 रक्सौल-पाटलीपुत्रा-रक्सौल डेमू सवारी गाड़ी का परिचालन रद्द कर दिया गया है.जबकि 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल को 6 सितंबर को छपरा से ही चलाया जायेगा. इसके लिये पांच सितंबर को चलने वाली 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल को छपरा में ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया जायेगा. इसी तरह 12501/02 पाटलीपुत्रा-रक्सौल इंटरसिटी एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर में ही 5 सितंबर को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया जायेगा. 55021/22 समस्तीपुर-सीवान-समस्तीपुर फास्ट पैसेंजर को हाजीपुर में ही शॉट टर्मिनेट कर दिया जायेगा जहां से उसे वापस रवाना कर दिया जायेगा.
डायवर्ट होने वाली ट्रेनें: 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस को बरौर्नी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर होकर रवाना किया जायेगा. इसी तरह 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य, 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस को इसी रुट से रवाना किया जायेगा. जबकि 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को दरभंगा-सीतामढी-पनियहवा होकर रवाना किया जायेगा. 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी गोरखपुर से पनियहवा होकर रवाना कर दिया जायेगा. 15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को समस्तीपुर-बरौनी-मोकामा होते हुये रवाना किया जायेगा.
रिशेड्यूल वाली ट्रेनें: 15028 मौर्य एक्सप्रेस को छपरा व हाजीपुर के बीच 20 मिनट नियंत्रित करके चलाया जायेगा.18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस को बरौनी व मुजफ्फरपुर के बीच 30 मिनट नियंत्रित किया जायेगा. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयु यमुना एक्सप्रेस को जयनगर में 70 मिनट रिशेड्यूल करने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement