समस्तीपुर : अनिल हत्या कांड में मुफस्सिल पुलिस ने उसकी मां उर्मिला देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. इसमें पड़ोस के ही तीन महिला समेत आठ लोगों को आरोपित किया गया है. जिसमें बिलट महतो के साथ-साथ उसके दो पुत्र सुरेश महतो व सुरेंद्र महतो सहित चंदन कुमार, कुंदन कुमार, विभा देवी, समुंद्री देवी एवं रेणु देवी को आरोपित किया गया है.
पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बिलट महतो, रमेश महतो एवं चंदन कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया है. उर्मिला देवी ने अपने बेटे की हत्या को एक सोची-समझी साजिश बताई है. इसमें कहा गया है कि पूर्व से आरोपियों के साथ उसका विवाद चल रहा था. कई बार आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की थी.
उर्मिला देवी के अनुसार रविवार की रात आरोपियों ने साजिश रची और आपस में झगड़ा शुरू कर दिया. झगड़े के दौरान रमेश ने जान बचाने के बहाने अनिल को हल्ला करके घर से बुलाया और अनिल के बाहर आते ही उस पर सभी ने ताड़छेबिया से हमला कर दिया. जिसमें घटनास्थल पर ही अनिल की मौत हो गयी. आरोपितों ने उसके दूसरे पुत्र शंभु पर भी जानलेवा हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.