समस्तीपुर : शहर के भोला टॉकिज चौक पर स्थित ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एक कर्मी को मंगलवार की दोपहर कुछ लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक वैशाली जिले के बेलसंडी गांव का गौतम कुमार सिंह बताया जाता है. उस पर कंपनी में नौकरी के नाम पर युवक एवं युवतियों को झांसा देकर ठगने का आरोप है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना को लेकर बताया जाता है कि पटना के गोपालपुर अब्दुल्लाहचक निवासी राजेश कुमार गुप्ता के पुत्र अमित कुमार से इस कंपनी के कर्मियों ने नौकरी का झांसा देकर 20 हजार रुपये ले लिया था.अमित को कंपनी के कर्मी घर वालों से बात तक नहीं करने दे रहे थे.

