दलसिंहसराय : थाने की पुलिस ने दो लाल वारंटी समेत तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है़ थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताये कि धराये लाल वारंटियों में मधैपुर के उपेन्द्र राय व उसके पुत्र संतोष कुमार समेत तीसरे वारंटी नगरगामा धमनी टोले के गोपाल राय को गिरफ्तार करने और आगे की कार्रवाई किये जाने की बात कही़
Advertisement
दो लाल वारंटियों समेत नौ लोगों को किया गिरफ्तार
दलसिंहसराय : थाने की पुलिस ने दो लाल वारंटी समेत तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है़ थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताये कि धराये लाल वारंटियों में मधैपुर के उपेन्द्र राय व उसके पुत्र संतोष कुमार समेत तीसरे वारंटी नगरगामा धमनी टोले के गोपाल राय को गिरफ्तार करने और आगे की कार्रवाई किये जाने की […]
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के सोनवारचक निवासी सुरेश यादव और शिवनाथपुर निवासी अर्जुन सिंह को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कृष्णचन्द्र भारती ने बताया कि दोनों न्यायायालय वारंटी था.
जिसे न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हसनपुर : थाना क्षेत्र के मालदह व पातेपुर गांव में सोमवार की रात चलाये गये समकालीन अभियान में पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग मामले के दो आरोपी भूषण महतो व मेहकी दास को गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने दी.
शिवाजीनगर : ओपी के डुमरा चौक से सोमवार की देर रात नशे की हालत में शोर-शराबा कर रहे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी हनुमान चौधरी ने बताया कि डुमरा चौक पर मुकेश कुमार युवक नशे की हालत में शोर-शराबा कर रहा था. उसी दौरान पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त चौक से दो लोगों को हिरासत में लेकर ओपी थाने लायी.
जिसके बाद दोनों लोगों को जांच के लिए रोसड़ा ले जाया गया लेकिन एक व्यक्ति में अल्कोहल नहीं पाये जाने पर उसे छोड़ दिया गया. वहीं दूसरे व्यक्ति मुकेश कुमार की जांच में अल्कोहल पाया गया. जिसके बाद बिहार मद निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए युबक को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement