दलसिंहसराय : एटीएम बदल कर खाताधारक के खाते से 64,571 रुपये उड़ा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ खाताधारक को अपने ठगे जाने का अहसास अठारह दिनों बाद तब पता चली, जब वह अपने खाते से एटीएम से निकासी को ले प्रक्रिया आरंभ की तो एटीएम कार्ड संचालित न होने पर बैंक शाखा जाने के बाद उसे एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकासी खाते से हो जाने की बात सामने आयी.
घटना के शिकार बने विभूतिपुर थाने के किशनपुर टभका वार्ड 12 निवासी चतुरांनद झा ने मामले को लेकर दलसिंहसराय पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है़ दिये आवेदन में कहा है कि बीते 7 मार्च को दलसिंहसराय के महावीर चौक एटीएम से राशि निकालने के दौरान पहली बार 20,000 रुपये की निकासी मशीन में फंसने से नहीं हुई तो फिर दूसरी बार 10,000 की राशि डालने पर निकासी हुई मगर तीसरी बार पुन: 10,000 डालने पर फिर फंस गया तो दूसरे व्यक्ति से सहायता लेने पर फिर 5,000 की निकासी होने व इस दौरान ही एटीएम कार्ड की अदला बदली सहायता करने वाले व्यक्ति के साथ होने की बात कही है़ साथ ही कहा है कि जब वे 25 मार्च को एटीएम से राशि निकालने की कोशिश की इनकरेक्ट पिन बताने पर बैंक जाकर तहकीकात की पता चला कि खाते से उक्त राशि की निकासी कर ली गई है़ पुलिस मामले को ले कार्रवाई में जुट गई है़.