20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ 12वीं के रसायन शास्त्र की आयोिजत हुई परीक्षा

बेगूसराय : मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) बारहवीं परीक्षा के छात्र-छात्राओं ने रसायन शास्त्र की परीक्षा दी. परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिये जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशिक्षित वीक्षक तथा पुलिस बल को तैनात किया गया है. सेंट जोसेफ परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक मिथिलेश मुखर्जी ने बताया […]

बेगूसराय : मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) बारहवीं परीक्षा के छात्र-छात्राओं ने रसायन शास्त्र की परीक्षा दी. परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिये जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशिक्षित वीक्षक तथा पुलिस बल को तैनात किया गया है.

सेंट जोसेफ परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक मिथिलेश मुखर्जी ने बताया कि मंगलवार को बारहवीं के कुल 344 परीक्षार्थियों में 340 उपस्थित तथा 04 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर बीआरडीएवी पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा, केंद्रीय विद्यालय रिफाइनरी टाउनशिप, जवाहर नवोदय विद्यालय विष्णुपुर तथा सेंट जूडस विद्यालय फुलबड़िया के छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए शामिल हुए. बताते चलें कि 13 तारीख बुधवार को दसवीं के छात्र-छात्राओं की विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित होगी.
परीक्षार्थियों को हुई सघन तलाशी: सीबीएससी बोर्ड के दसवीं तथा बारहवीं की वार्षिक परीक्षा जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित को जा रही है. परीक्षा केंद्र के बाहर प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा छात्र-छात्राओं को सघन तलाशी ली गयी.
सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी की गयी. परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन के अंदर एडमिट कार्ड,आईकार्ड, पेन तथा पेंसिल के अलावा कुछ भी अंदर ले जाना वर्जित था.
प्रसन्नचित दिखे छात्र-छात्राएं: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) बारहवीं की परीक्षा सेंट जोसेफ परीक्षा केंद्र पर देने आयी छात्रा सिम्मी तथा सोनल ने बताया कि आज रसायन शास्त्र की परीक्षा का प्रश्नपत्र बहुत अच्छा था . कुछ न्यूमेरिकल में समस्या हुई फिर भी अच्छा लिखे हैं .
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel