Advertisement
लापता युवक की बाइक बरामद, हत्या की आशंका
विभूतिपुर : स्थानीय पुलिस ने सोमवार रात गश्ती के दौरान गंडक नदी के सिंघियाघाट पुल से बाइक बरामद की है. बाइक की पहचान करने वाली रोसड़ा थाना क्षेत्र के कलवारा वार्ड 10 निवासी संजू देवी ने बताया कि उसके पति अपने दोस्त के घर छठ्ठी का भोज खाने गये थे. इसके बाद जब घर नहीं […]
विभूतिपुर : स्थानीय पुलिस ने सोमवार रात गश्ती के दौरान गंडक नदी के सिंघियाघाट पुल से बाइक बरामद की है. बाइक की पहचान करने वाली रोसड़ा थाना क्षेत्र के कलवारा वार्ड 10 निवासी संजू देवी ने बताया कि उसके पति अपने दोस्त के घर छठ्ठी का भोज खाने गये थे.
इसके बाद जब घर नहीं लौटे तो खोजबीन के दौरान पता चला कि वे अपने एक दोस्त के साथ भोज स्थल से निकले जो अब तक लौट कर नहीं आये. जानकारी मिली कि विभूतिपुर पुलिस ने सिंघियाघाट पुल पर से एक बाइक बरामद की है.
परिजनों के साथ जब वह थाने पर पहुंची, तो बाइक की पहचान की. पुल से गायब युवक की एक चप्पल मिलने से किसी अनहोनी की आशंका जतायी जा रही है. पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र भारती ने बताया कि घटना स्थल की पहचान कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
इधर, थाना क्षेत्र के केराई चकहोजा वार्ड 14 निवासी सुनीता देवी ने स्थानीय थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के ही राम औतार सिंह, विकेश कुमार, रंजीत कुमार, अजीत कुमार और मिट्ठू कुमार को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में 10 मार्च की घटना बताते हुए कहा गया है कि वे अपने दरवाजे पर कपड़ा सुखाने के लिए खम्भा गाड़ रही थी. उसी समय आरोपी ने उसके साथ मारपीट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement