समस्तीपुर : किसान सलाहकार समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. इस आशय का आदेश संयुक्त निदेशक शष्य, दरभंगा के स्तर से जारी किया गया है. बामेती के निर्देश के आलोक में जिला व प्रखंड किसान सलाहकार समितियों का गठन वर्ष 2017 में ही कर लेना था. लेकिन समस्तीपुर के कई प्रखंडों में इस वर्ष गठन नहीं हो सका. बाद में परियोजना निदेशक की सख्ती के बाद वर्ष 2018 में गठन का कार्य पूरा किया जा सका. इधर, समितियों को भंग करने के बारे में कहा गया है कि इनका गठन पुराने नियमों के तहत किया गया था. साथ ही विभागीय मंत्री को मिले फीडबैक में इसके गठन की प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका जतायी गयी थी. इसको देखते हुए दरभंगा के संयुक्त निदेशक शष्य, नईम अशरफ को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया.
जांच के बाद संयुक्त निदेशक ने जिले की सभी प्रखंड किसान सलाहकार समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने का आदेश जारी कर दिया. उधर, आत्मा के परियोजना निदेशक कृष्ण कांत झा ने बताया है कि फिलहाल इसके गठन पर भी रोक लगा दी गयी है. रोक पर से पाबंदी हटाये जाने के बाद नई नियमावली के तहत प्रखंड व जिला सलाहकार समिति का गठन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी होगी जो प्रखंड किसान सलाहकार समितियों के गठन की निगरानी करेगी. परियोजना निदेशक ने बताया कि समिति सदस्यों व अध्यक्षों के लिए भी नई नियमावली में कई शर्तों का प्रावधान किया गया है. इन शर्तों को पूरा करने वाले ही समिति के सदस्य व अध्यक्ष हो सकते हैं.