समस्तीपुर : रेल यात्रियों को सफर के दौरान अब बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करायी जायेगी. ताकि, ससमय उनका उपचार किया जा सके. जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने के साथ ही यहां निजी चिकित्सक की सेवा लेने की तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है.इससे बीमार यात्रियों को इलाज के साथ-साथ सस्ती दवा भी मुहैया करायी जा सके. निजी चिकित्सक की फीस भी रेलवे ही निर्धारित करेगा. रेलवे बोर्ड ने सभी 17 रेलवे जोन के डीआरएम को पत्र भेजा है.
इसमें प्रथम चरण में ग्रेड ए वन व ए क्लास स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोले जायेंगे. जन औषधि केंद्र पर महंगी ब्रांडेड दवाओं के स्थान पर जेनरिक सस्ती दवाएं मिलेंगी. विदित हो कि समस्तीपुर रेल मंडल में ए वन ग्रेड के स्टेशन में एक मात्र दरभंगा स्टेशन ही शामिल है. वहीं ए ग्रेड के स्टेशनों में समस्तीपुर, मधुबनी, बेतिया, नरकटियागंज, सीतामढ़ी, सहरसा, मोतिहारी, जयनगर व सुगौली स्टेशन शामिल हैं.
यात्रियों के साथ ही शहर के मरीज भी खरीद सकेंगे दवा : रेलवे के जन औषधि केंद्र पर यात्रियों के साथ ही शहर के लोग भी दवाएं खरीद सकेंगे. इसको लेकर भी निर्देश मिले हैं. मगर, मरीज एवं तीमारदार के पास डॉक्टर का पर्चा होना चाहिए. बिना चिकित्सक पर्चे वालों को प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना होगा. इसके बाद ही दवा मिलेगी. पर्चे वाले मरीजों को प्लेटफॉर्म टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा.
