विद्यापतिनगर : शराब के नशा से सराबोर दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया़ इसे लेकर दूल्हे का शोले फिल्म वाला वीरू वाला किरदार भी काम नहीं आया. कन्या पक्ष वालों ने शादी में हुए खर्च वापस किये जाने की मांग पर दूल्हा को बंधक बना लिया. जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव में बुधवार को मोहिउद्दीननगर के भासिंगपुर गांव से बरात आयी थी. परंपरा के मुताबिक गाजे-बाजे के साथ दरवाजा लगने की रस्म पूरी की गयी़ बारी थी जयमाला की.
जयमाला मंडप पर जयमाल लिए दूल्हा-दुल्हन शोभायमान हो रहे थ़े

