जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच के बाद की कार्रवाई सौरबाजार. आपूर्ति विभाग के सौरबाजार बीएसएफसी गोदाम प्रबंधक पर कार्रवाई करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा उसे वहां से हटा दिया गया है और डीएसएफसी गोदाम प्रबंधक से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है. मालूम हो कि पिछले 28 नवंबर को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया गया था. इस दौरान महिला गोदाम प्रबंधक डाॅली कुमारी के बदले उनके पति को गोदाम पर काम करते पाया गया और गोदाम प्रबंधक अनुपस्थित पायी गयी. साथ ही उन्होंने गोदाम से खाद्यान्न लादकर जा रहे एक ऑटो को संदेह होने पर रोककर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ऑटो में लदे खाद्यान्न का कोई स्लिप चालक के पास नहीं था कि इसमें कितना खाद्यान्न है और कहां ले जाया जा रहा है. ऑटो चालक भी इस मामले में कोई संतोषजनक जवाब अधिकारी को नहीं दे पाया. जिसके बाद उक्त जब्त ऑटो को थाना ले जाकर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया और गोदाम को सील कराया गया. सील गोदाम की प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जांच की गयी, जिसमें कई अनियमितता पायी गयी. जांच के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पति से काम करवाने वाली गोदाम प्रबंधक डाॅली कुमारी को यहां से हटा दिया है और बगल के प्रखंड सोनवर्षाराज के गोदाम प्रबंधक को प्रभार दिया है. साथ ही बीएसएफसी गोदाम प्रबंधक संतोष कुमार से भी खाद्यान्न लदे जब्त ऑटो को छोड़ने समेत अन्य मामले में स्पष्टीकरण पूछा गया है. गोदाम प्रबंधक पर हुई इस कार्रवाई पर डीलर संघ ने भी जिला आपूर्ति पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्ट प्रबंधक को यहां से हटाकर हमलोगों के हित के लिए अच्छा काम किये हैं, जबकि जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद व जांच में गड़बड़ी पाये जाने के बाद गोदाम प्रबंधक को हटाकर दूसरे गोदाम प्रबंधक को प्रभार दिया गया है. साथ ही बीएसएफसी गोदाम प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

