पतरघट .पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत पामा पंचायत से अवैध हथियार के साथ पांच युवक का वीडियो काफी तेजी से इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई युवक हाथ में कट्टा लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालकर आमजनों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से लगे हैं. हथियार के साथ वीडियो में दिख रहा युवक पस्तपार थाना क्षेत्र के पामा गांव का बताया जा रहा है. इन दिनों क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अवैध हथियार के साथ युवाओं का वीडियो वायरल होते रहना एक ट्रेंड बनता जा रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो रहा है. इस बाबत थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने कहा कि वायरल वीडियो का मामला हमारे सामने आया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है