पतरघट . आगामी होली पर्व को लेकर शराब तस्करों के खिलाफ पतरघट पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत शनिवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पतरघट पुलिस ने विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 5 से 5 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 5 के निवासी शराब तस्कर अरविंद ठाकुर एवं मुकेश ठाकुर के घर पर पुअनि नंदन कुमार पुलिस बल के साथ छापेमारी करते उसके आंगन से 5 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया तथा मौके से शराब तस्कर अरविंद ठाकुर व मुकेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है