पतरघट. प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा आगामी पांच दिसंबर को प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण को लेकर तिथि की घोषणा होते ही प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान पंचायत सरकार भवन में सभी लंबित संचिकाओं को अपडेट रखने के साथ साथ सरकार भवन की साफ-सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त के आगमन से पूर्व जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनैना कुमारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरविंद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को क्षेत्र के किशनपुर पंचायत सरकार भवन, धबौली पूर्वी पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन, गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित घोघनपट्टी पंचायत सरकार भवन, विशनपुर पंचायत सरकार भवन सहित पस्तपार पंचायत सरकार भवन पहुंचकर उपस्थित पंचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायक सहित अन्य कर्मियों से आरटीपीएस सहित अन्य विभागीय कामों के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए आमजनों को निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी विभागीय सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के कड़े दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कर्मीं हर हाल में सभी सभी पंचायत सरकार भवन में मौजूद रहकर सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ आम जनों को उपलब्ध करवाया. अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे. लेट-लतीफी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर पंचायत सचिव अभिषेक कुमार सहित कार्यपालक सहायक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

