21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साल 2030 तक एड्स को पूरी तरह से समाप्त करने का है लक्ष्य

साल 2030 तक एड्स को पूरी तरह से समाप्त करने का है लक्ष्य

आरएम कॉलेज में वर्ल्ड एड्स डे पर हुई संगोष्ठी, निकाली गयी जागरूकता रैली सहरसा. राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत संगोष्ठी आयोजित की गयी. जिसके बाद प्राचार्य प्रो.डॉ गुलरेज रौशन रहमान ने हरी झंडी दिखाकर तिवारी टोला बाइ पास रोड में एक एड्स जागरूकता रैली रवाना किया. प्राचार्य डॉ गुलरेज ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य लोगों के बीच एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने, एचआईवी से संबंधित बीमारियों से मरने वालों को स्मरण करने एवं एचआईवी के संक्रमित लोगों को भावनात्मक समर्थन करना है. एनएसएस यूनिट एक के संयोजक डॉ इंद्रकांत झा ने कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है. जो व्यक्ति के शरीर में मौजूद सीडी4 सेल्स को खत्म कर इम्यून सिस्टम को कमजोर कर प्रतिरोधक क्षमता को समाप्त कर देती है एवं लोगों की मौत हो जाती है. एनएसएस की पूर्व समन्वयक डॉ कविता कुमारी ने बताया कि एड्स से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपाय है सुरक्षित यौन संबंध, सुइयों एवं सीरिंज जैसे इंजेक्शन उपकरण साझा ना करना, सुरक्षित रक्त चढ़ाना, एचआईवी पॉजिटिव महिलाओं को गर्भधारण के दौरान डॉक्टर की सलाह का मानना एवं अन्य व्यक्तियों के रेजर व टूथब्रश साझा नहीं करना है. डॉ अक्षय कुमार चौधरी ने बताया कि इस साल एड्स डे का थीम बाधाओं पर विजय, एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन निर्धारित किया है. जो साल 2030 तक एड्स को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए निरंतर राजनीतिक पहल, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग व मानवाधिकार केंद्रित दृष्टिकोणों का आह्वान करता है. एनएसएस यूनिट दो के समन्वयक डॉ अमिष कुमार के संयोजन में एड्स के विरूद्ध एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया. मौके पर महाविद्यालय की डॉ पूजा कुमारी, डॉ अर्पणा, डॉ पिंकी, डॉ गोपाल कुमार, डॉ रमानंद रमण, डॉ प्रतिभा कपाही, डॉ संजय कुमार, डॉ भगवती, डॉ सुप्रिया कश्यप, डॉ कमलाकांत झा, डॉ आलोक कुमार झा, डॉ बिलो राम, नवीउल इस्लाम, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ प्रशांत कुमार मनोज, डॉ संजय परमार, डॉ रूद्र किंकर वर्मा, डॉ सुदीप कुमार झा, डॉ सतीश राज, डॉ असरारूल, डॉ गौतम, डॉ बिट्टू, डॉ आनंद मिश्रा, डॉ धनंजय कुमार, डॉ नीशित रंजन, डॉ सोनी, डॉ लक्ष्मण, डॉ रौशन, डॉ अनिल, सौरभ पाण्डेय सहित नंद किशोर झा, रणधीर झा, आशुतोष कुमार पाण्डेय, आलोक कुमार, हिफाजत, सुमित मिश्रा, हैदर, सोहराब मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel