10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तटबंध के अंदर नि:शुल्क राशन का वितरण शुरू

नवहट्टा : सरकार के द्वारा दिये जा रहे निशुल्क राशन का रविवार से तटबंध के अंदर के ग्रामीण इलाकों में भी वितरण शुरू हो गया है. तटबंध के अंदर हाटी पंचायत की डीलर प्रियंका कुमारी ने रविवार से आवंटित राशन एवं उसके अलावा राशन कार्ड के प्रति सदस्य को 5 किग्रा निशुल्क चावल का वितरण […]

नवहट्टा : सरकार के द्वारा दिये जा रहे निशुल्क राशन का रविवार से तटबंध के अंदर के ग्रामीण इलाकों में भी वितरण शुरू हो गया है. तटबंध के अंदर हाटी पंचायत की डीलर प्रियंका कुमारी ने रविवार से आवंटित राशन एवं उसके अलावा राशन कार्ड के प्रति सदस्य को 5 किग्रा निशुल्क चावल का वितरण करना शुरू कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता से निशुल्क गेहूं व दाल भी मांग करने की जिद की. डीलर प्रियंका कुमारी ने लाभुकों को समझाते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जो भी राहत सामग्री दी जायेगी, उसे हर हाल में इस वैश्विक महामारी के समय में वितरण किया जायेगा. अभी सरकार के द्वारा निशुल्क प्रति सदस्य 5 किग्रा चावल ही आवंटित किया गया है. गेहूं व दाल भी निशुल्क आवंटित किया जायेगा तो हम लोग वितरण अवश्य ही करेंगे. मौके पर मौजूद दीवाना सिंह, दारा सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा राशन व खाद्यान्न सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शुरू किया गया है.-जविप्र दुकानों का सदर एसडीओ लगातार कर रहे निगरानी, लाभुकों की शिकायत में आयी भारी कमीप्रतिनिधि 4 सहरसाकोरोना संक्रमण को लेकर किये गये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान सभी राशन कार्डधारियों को उचित कीमत, सही वजन एवं प्रधानमंत्री गरीब खाद्यान्न योजना के तहत मिलने वाले मुफ्त प्रति यूनिट पांच किलो चावल लाभुकों तक पहुंचाने के लिए सदर एसडीओ शंभुनाथ झा लगातार लगे हैं. पिछले 12 अप्रैल से लाभुकों को किए जा रहे राशन वितरण का लगातार निरीक्षण उनके द्वारा किया जा रहा है. जिससे अनुमंडल क्षेत्र में लाभुकों द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत सामने नहीं आ रही है. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की शिकायत को देखते हुए प्रत्येक जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के लिए वरीय अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है. जिससे लाभुकों को सही खाद्यान्न उचित मूल्य पर प्राप्त हो रहा है. लाभुकों की शिकायत इस दौरान देखने को नहीं मिल रही है. जबकि पूर्व में डीलर की मनमानी की शिकायत आम बात थी. अधिकारियों की तत्परता से यह शिकायत पूरी तरह समाप्त होती नजर आ रही है. लाभुकों को सही सामान मिले एवं उनका सरकारी कीमत अदा हो, इसके लिए सदर एसडीओ तत्पर दिख रहे हैं. इस कड़ी में रविवार को उन्होंने शहरी क्षेत्र सहित कहरा प्रखंड के कई पंचायतों में जाकर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. कहीं किसी प्रकार की शिकायत लाभुकों द्वारा नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्डधारियों को उचित मूल्य पर मासिक खाद्यान्न के साथ प्रति यूनिट पांच किलो चावल प्रधानमंत्री गरीब योजना के तहत मुफ्त दिया जा रहा है. एक भी राशन कार्डधारी खाद्यान्न से वंचित नहीं रहेंगे.फोटो – सहरसा 63 – नरियार में निरीक्षण करते एसडीओ-129वां परोपकारी धर्मसभा संपन्नकहरा. रविवार को बनगांव बाबाजी कुटी स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में मिथिला का प्राचीन परोपकारी 129वां धर्मसभा मनाया गया. धर्मसभा में ग्रामीण सहित अन्य क्षेत्र के भी धर्म ज्ञानी, विद्वान सहित समाज सेवियों ने भाग लिया. धर्मसभा में शास्त्र एवं धर्म के आधार पर आगामी सभी तरह के पर्व और त्योहारों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से पर्व मनाने पर विचार किया गया. मालूम हो 129 वर्ष पूर्व गांव के ही महान समाजसेवी एवं धर्माकुल बबुआ खां द्वारा इस धर्मसभा की स्थापना की गयी थी. जो मिथिला क्षेत्र की एकमात्र धर्मसभा है एवं धर्म मानने वाले क्षेत्र के लोगों में इसमें विशेष आस्था है. जिसके अनुसार ही क्षेत्र के लोग इस धर्मसभा के निर्णय अनुसार ही धर्म कर्म करते हैं.

-शिकायत लेकर पहुंचे लाभुक, डीलर नहीं देता है राशन

सिमरी बख्तियारपुर :प्रखंड के खमहौती पंचायत अंतर्गत बरियापुर के दो दर्जन से अधिक महिला उपभोक्ताओं ने रविवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बरियारपुर के डीलर सुभाष यादव के द्वारा राशन नहीं देने का आरोप लगाया. उपभोक्ताओं ने कहा कि पहले हमलोगों को इसी कार्ड पर राशन मिलता था. फिर उक्त डीलर के द्वारा हमलोगों को यह कह कर लौटा दिया जाता है कि आप लोगों का नाम सूची में दर्ज नहीं है. उपभोक्ता कारी सादा, मुंगिया देवी, सुदमिया देवी, मनिया देवी, रीता देवी, सुमित्रा देवी, विमला देवी, बभिया देवी आदि ने बताया कि हम लोग गरीब मजदूर हैं. पहले हमलोगों को राशन मिलता था.

सूचना पाकर पहुंचे बीडीओ मनोज कुमार ने समस्या सुनी. किसी के पास कार्ड था तो किसी के पास लाल एवं हरा कार्ड था. उन्होंने सभी उपभोक्ताओं का नाम लिख कर नयी सूची से मिलान करवाने का आश्वासन दिया. इस बाबत डीलर सुभाष यादव ने बताया कि जिन के पास राशन कार्ड और हमारी सूची में नाम दर्ज है, उन्हें राशन मुहैया करवाया जा रहा है. इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कई लोगों के पास लाल और पीला कार्ड था. लेकिन यह लोग बाहर रह रहे थे. बंदी के दौरान यह लोग घर लौट के आये हैं. यही कारण हो सकता है कि इन लोगों का नाम सूची से हट गया होगा. कहा कि जीविका दीदी घर-घर जायेगी. उन्हें अपना आधार कार्ड एवं पासबुक देने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राशन के लिए आवेदन दिया है. उनका कार्ड बना दिया जायेगा. जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं दिया है. वह लोग जीविका दीदी को अपनी सूची दें. उनके खाते में तत्काल 1 हजार की राशि भेज दी जायेगी. उनका कार्ड भी बना दिया जायेगा.

एसडीओ व एसडीएम ने पेश की मिसाल, महिलाओं को दी राशन सामग्री

सिमरी बख्तियारपुर: एसडीओ वीरेंद्र कुमार व एसडीएम अश्विनी कुमार ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपने खर्च से दर्जनों जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया. एसडीओ के इस कार्य की महिलाओं ने प्रशंसा की. प्रखंड के खम्होती पंचायत से आये दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर कर राशन कार्ड के संबंध में जानकारी ली. एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने महिलाओं के राशन कार्ड के संबंध में जानकारी लेते हुए राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने महिलाओं को आश्वस्त किया कि आपसब लोग के खाते में एक हजार की राशि चली जायेगी. वहीं उन्होंने उन गरीब महिलाओं को अपनी ओर से चावल, दाल, आटा, प्याज, नमक सहित अन्य सामग्री का वितरण किया. वितरण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, गौतम कुमार, शंभुनाथ झा, विकास कुमार, गजेंद्र, यंग एसोसिएशन के आयुष केशरी, रोहन केसरी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें