जारी किया संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का मोबाइल नंबर saharsa vidhansabha 2025: सहरसा . विधानसभा चुनाव के दौरान बिजली आपूर्ति को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए विद्युत विभाग चौकस व सतर्क है. वोटिंग के दिन निर्बाध तरीके से बिजली की सप्लाई हो सके, इसको लेकर विभाग ने चाक-चौबंद तैयारी की है. आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता ई अमित कुमार ने प्रत्येक विद्युत शक्ति उपकेंद्र पावर हाउस का नंबर एवं सभी संबंधित कनीय विद्युत अभियंता एवं सभी सहायक विद्युत अभियंता का प्रकाशित किया है. उन्होंने बताया कि सभी पावर हाउस में प्रखंडवार नियंत्रण कक्ष भी बनाया जायेगा. इस नियंत्रण कक्ष के कनीय विद्युत अभियंता नोडल पदाधिकारी रहेंगे. विद्युत कार्यपालक अभियंता ने अपने अधीनस्थ सभी सहायक विद्युत अभियंता व कनीय विद्युत अभियंता को निदेशित किया कि विद्युत शक्ति उपकेंद्र के कर्मियों को नियंत्रण कक्ष में सजग रहते हुए किसी भी सूचना को संबंधित पदाधिकारी को देते त्वरित कार्रवाई करते निरोधात्मक कार्य संपादित करें. इसके लिए फ्यूज कॉल सेंटर 92644 56421, लैंडलाइन 06478-222364, पुराना पावर हाउस 7763815549, नया बाजार पावरहाउस 7763815550, आईएस पॉलिटेक्निक 6287801677, पावर हाउस नवहट्टा 7763815552, पावर हाउस महिषी 7763815548, बलहा गढ़िया 6287742894, पटुआहा 9264191632, दुधेला 9264438925, भेलाही 9264438924, ऐना 6287742895, डरहार 6287042472, सौरबाजार 7070995591, सत्तरकटैया 7763815551, रौता 9264438926 पर सूचना दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि मतदान दिवस को लेकर कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार सहरसा पूर्वी 7763814872, धर्मेंद्र कुमार मंडल सहरसा पश्चिमी 7763814873, चितरंजन कुमार कहरा 7763814871, राजीव रंजन बनगांव 9264440882, निलेश भारती महिषी 7763818907, अविनाश कुमार भेलही 9264440884, रविंद्र राज नवहट्टा 7763818900, नितेशवर शर्मा डरहार 9264191633, अमित कुमार गुप्ता सत्तरकटैया 7763815096, सिकंदर कुमार पंचगछिया: 9264440881, मनीष कुमार सौरबाजार 7763814875, सुनील कुमार रौता 9264440883, सहायक विद्युत अभियंता सुशील कुमार सुधांशु विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा शहरी 7763815243, विजेंद्र कुमार सहायक विद्युत अभियंता सहरसा ग्रामीण 7763815242, सुशील कुमार सहायक विद्यु अभियंता सौरबाजार 9262398773 से संबंधित विद्युत विभाग के पदाधिकारी, जिला प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन व प्रखंड स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते निर्वाध विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

