7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग के नाम पर ठगने वाला गिरोह धराया, फर्जी कागजात और डिवाइस भी मिले…

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने के नाम पर पैसे ऐंठने वाला गिरोह पकड़ा गया. सहरसा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस एवं फर्जी कागजात बरामद किए गए हैं. अगले महीने होने वाली परीक्षा में लोगों को चूना लगाने की तैयारी थी.

सहरसा पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. सदर थाना पुलिस के द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया गया. अक्टूबर में होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से रुपये लेकर सेटिंग करने के मामले में गिरोह में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए बडी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस बरामद किया है. जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया है.

किराये के मकान में छापेमारी

मामले को लेकर सदर थाना में मंगलवार को मुख्यालय डीएसपी एजाज हाफिज मनी एवं सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने मीडिया प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी. मुख्यालय डीएसपी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती में रहे पुलिस अवर निरीक्षक विक्की रविदास के नेतृत्व में सोमवार को रानी गली कृष्णा नगर बटराहा स्थित सूरज कुमार उर्फ नीरज कुमार पिता शैलेंद्र सिंह के किराये के एक कमरे के मकान की घेराबंदी की गयी. पुलिस को देखते ही तीन व्यक्ति निकलकर भागने लगे. जिसे संदेह होने पर सशस्त्र बल के सहयोग से खदेडकर पकड़ा गया.

Also Read: बिहार: सीएम नीतीश कुमार जमुई में क्षतिग्रस्त बरनार काजवे पुल का आज करेंगे मुआयना, लोगों में जगी उम्मीद..
पूछताछ में बताया परिचय..

स्थानीय लोगों के समक्ष पकडाये व्यक्तियों के नाम की पूछताछ की गयी. जिसमें खगड़िया जिले के बेलदौर थाना के दिधौन वार्ड सात निवासी शैलेंद्र सिंह के पुत्र सूरज कुमार उर्फ नीरज कुमार, सौरबाजार थाना क्षेत्र के चौडंडा वर्ड एक निवासी लाल कुमार मंडल के पुत्र रामकृष्ण कुमार एवं सलखुआ कोपरिया वार्ड 10 निवासी लाल बहादुर यादव के पुत्र अक्षय कुमार को गिरफ्तार किया गया.

जब्त किए गए ये सामान

मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि पकड़े लोग जिस किराये के मकान में रहते थे उसकी तलाशी ली गयी. जिस दौरान एक छोटा वॉकी टॉकी, एक स्वनिर्मित एंटी जैमर डिवाइस, दो ईयर पीस, तीन ब्लूटूथ कॉलिंग डिवाइस, दो एटीएम कार्ड जैसा ब्लूटूथ डिवाइस, वॉकी-टॉकी का तीन इयरफोन, कान में एयर पीस डालने वाला दो छोटा चिमटा, एक वॉकी टॉकी चार्जर, एक एंटी जेमर डिवाइस चार्जर, विभिन्न कंपनियों के 10 मोबाइल जिनमें कीपैड के मोबाइल भी शामिल हैं. साथ ही 10 विभिन्न नाम के अभ्यर्थियों का औपबंधिक प्रमाण पत्र, मूल अंक पत्र, 10 विभिन्न नाम के आधार कार्ड बरामद किये गये हैं. बिना कागजात के मोवाइल रखना, अभ्यर्थियों का मूल कागजात रखना, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं अन्य माध्यम से फर्जी तरीके से परीक्षार्थियों को पास करना संज्ञा अपराध है. जिस आलोक में सभी तीनों गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel