25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saharsa: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 3 थानाध्यक्ष समेत कई अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Saharsa: बिहार के सहरसा में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एसपी ने तीन थानाध्यक्षों समेत कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. सुजाता रानी को महिला थाना, चंद्रजीत प्रभाकर को बैजनाथपुर थाना और कुंदन सहनी को चिरैया थाना की जिम्मेदारी दी गई है.

Saharsa: सहरसा में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर 3 थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है. इन पुलिस वालों को एक थाने से दूसरे थाने में भेजा गया है. सुजाता को महिला थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. तो वही चंद्रजीत को बैजनाथपुर थाने का थानाध्यक्ष और कुंदन सहनी को चिरैया थाने की कमान सौंपी गयी है. सहरसा एसपी ने अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है.

कौन कहां भेजे गए?

सहरसा एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक सुजाता रानी को महिला थाने का थानाध्यक्ष, चंद्रजीत प्रभाकर को बैजनाथपुर थानाध्यक्ष और कुंदन कुमार सहनी को चिरैया थानाध्यक्ष बनाया है. जबकि पुलिस अवर निरीक्षक डोली रानी को अपर थानाध्यक्ष पतरघट, प्रेमचंद्र चौधरी को अपर थानाध्यक्ष चिरैया बनाया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इनका भी हुआ तबादला

वहीं पुलिस अवर निरीक्षक शशि कुमार को सदर थाना, साजन पासवान को बख्तियारपुर थाना प्रमोद कुमार को यातायात थाना, सत्यप्रकाश कुमार को सौरबाजार थाना, सुमन कुमार सुमन को सोनवर्षा राज थाना, अजय कुमार सिंह को सदर थाना, शंभुनाथ झा को जन शिकायत कोषांग और अमरेश कुमार को बनगांव थाना भेजा गया है. इसके अलावा सअनि मिथिलेश कुमार को हिंदी शाखा, ललित कुमार ललन को बिहरा थाना कुंदन कुमार को सोनवर्षा कचहरी, धनंजय कुमार को बिहरा थाना भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें: Smart Meter: जल्द लगा लें स्मार्ट मीटर वरना…डीएम के आदेश से बिजली उपभोक्ताओं में मची खलबली

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel