सदर एसडीओ व डीएसपी ने किया बाबा रामठाकुर धाम पंचगछिया का निरिक्षण
सत्तरकटैया. वर्षों से पंचगछिया गांव के धरोहर बाबा रामठाकुर धाम को पर्यटक स्थल का दिलाने की मांग उठती रही है. पंचगछिया पंचायत के मुखिया रौशन सिंह ने कई बार विभागीय पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मधु आनंद के नेतृत्व ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की बैठक भी की गयी थी. धरना प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा गया था. जिसके आलोक में बुधवार को एसडीएम श्रेयांश तिवारी व डीएसपी अलोक कुमार, सीओ शिखा सिंह व थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला के साथ स्थल निरीक्षण करने पहुंचे थे. एसडीएम ने बाबा रामठाकुर धाम के परिसर का जायजा लिया तथा इसके पौराणिक इतिहास की जानकारी ली. उन्होंने पंचायत के मुखिया रौशन सिंह के साथ लंबी बातचीत की. मुखिया ने बताया कि बाबा रामठकुर धाम में मां भद्रकाली सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित है. सच्चे मन से जो भी लोग मन्नत मांगने आते हैं, माता उसकी पूर्ति करते हैं. इस जगह पंचगछिया के गंभीर से गंभीर मुद्दे पर पंचायती होती है और दूध का दूध, पानी का पानी हो जाता है. जो इस जगह पर लिये गये फैसले को नही मानते है, उसे गंभीर परिणाम भुगतना पड़ता है. इस इलाके का यह प्रचलित स्थल है. वर्षो से जहां रामनवमी महोत्सव मनाया जाता रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पंचगछिया आगमन पर पूर्व सांसद आनंद मोहन व लवली आनंद ने भी उग्रतारा महोत्सव की तरह पंचगछिया रामनवमी महोत्सव को सरकारी दर्जा दिलाने की मांग रखी थी. सामाजिक कार्यकर्ता मधु आनंद ने कहा कि यह पंचगछिया ही नहीं, बल्कि इस इलाके का बहुत पुराना धरोहर स्थल है. इसे पर्यटक स्थल का दर्जा मिलने से लोगों की आस्था बरकार रहेगी. वहीं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. सभी पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द उग्रतारा महोत्सव की तरह पंचगछिया में भी रामनवमी महोत्सव मनाया जायेगा एवं बाबा रामठाकुर धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर से स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष संजीव सिंह नुनु, पुजारी रौशन झा, मनिंद्र कुमार झा, अभय सिंह, बिट्ठल सिंह, गौरव ठाकुर, हरहर सिंह, सतीश सिंह, रविन्द्र सिंह व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

