चेनारी. इंग्लैंड में गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप का सोमवार को अपने गृह गांव पहुंचने से पहले रोहतास-कैमूर के बॉर्डर पर स्थित खुर्माबाद गांव की समीप भव्य स्वागत किया गया. सोमवार की सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग खुरमाबाद गांव के समीप पहुंचे थे. दोपहर लगभग 11 बजे के करीब आकाशदीप खुर्माबाद पहुंचे, तो उनके ऊपर फूलों की बारिश की गयी. इस दौरान बिहार सरकार के पूर्व पंचायती राज मंत्री व चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने उनका स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित भी किया. साथ ही मंत्र उच्चारण के साथ पूजा पाठ भी की गयी. बता दें कि प्रखंड मुख्यालय चेनारी व आसपास के क्षेत्रों में आकाशदीप के आगमन के अवसर पर उनके स्वागत की भव्य तैयारी की गयी थी. शहर के खेल प्रेमी, युवा, समाजसेवी व अन्य लोग तैयारी में जुटे थे. एबी क्रिकेट एकेडमी के प्रबंधक पवन हरि शरण ने बताया कि खुर्माबाद से लेकर उनके गांव बड्डी तक दो दर्जन से अधिक स्थानों पर उनके स्वागत की किया गया. क्रिकेटर आकाशदीप के पैतृक गांव बड्डी गांव के युवा भी उनके आगमन को लेकर काफी उत्साहित रहे. चेनारी प्रखंड के क्रिकेटर अजय कुमार सिंह, अरुण कुमार, अजय सिंह, विकास कुमार, रमन कुमार, सोनू कुमार गुप्ता का कहना है कि देश-विदेश में गांव का नाम रोशन करने वाले आकाशदीप के आगमन का सभी को बेसब्री से इंतजार किया और उनका स्वागत भी भव्य रूप से हम सभी लोग द्वारा किया गया. बता दें कि इंग्लैंड में अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान एक मैच में 10 विकेट लेकर आकाशदीप सुर्खियों में आये थे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए आकाशदीप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. …..खुर्माबाद से लेकर उनके गांव बड्डी तक दो दर्जन से अधिक स्थानों पर किया गया भव्य स्वागत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

