36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सहरसा में 8000 रुपये रिश्वत लेते रेलवे के जेई और टेक्निशियन गिरफ्तार, CBI ने रंगे हाथ पकड़ा

टैंकर लॉरी चालक से जेई और टेक्नीशियन डिपो में ईंधन भरने के दौरान रिश्वत मांगते थे. जिसके बाद चालक ने इसकी शिकायत रेलवे निगरानी विभाग को की थी. विभाग ने जांच की तो मामला सही पाया गया. जिसके बाद मामला सीबीआइ को दिया गया. सीबीआइ ने टैंकर लॉरी चालक से घूस लेते हुए दोनों को गिरफ्तार किया.

रेलवे आरसीडी डिपो सहरसा में कार्यरत दो कर्मचारी को सीबीआई ने डीजल लॉरी चालक से 8 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. फिलहाल दोनों को सीबीआइ पूछताछ के लिए पटना लेकर चली गयी है. दोनों कर्मचारी आरसीडी डिपो में जेई अभिनव कृष्णा और टेक्नीशियन दशरथ साह कार्यरत है. बताया जा रहा है कि डीजल डीजल लॉरी जब सहरसा डिपो पहुंची थी, आरपीएफ के मौजूदगी में टंकी में ईंधन भरा गया था. जिसके बाद जेई और टेक्नीशियन ने चालक से 8 हजार की राशि की डिमांड की थी. जिसके बाद टैंकर लॉरी चालक से 8 हजार रुपए घूस लेते हुए सीबीआइ ने छापेमारी के दौरान दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

8000 रुपये रिश्वत लेते रेलवे के जेई और टेक्निशियन गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार बरौनी रिफाइनरी से शुक्रवार रात सहरसा आरसीडी डिपो में डीजल से भरी लाॅरी पहुंची थी. शनिवार को सुबह 9:30 बजे आरपीएफ ने आरसीडी डिपो पहुंचकर ओटीपी से टंकी का लॉक खोला. लॉक खुलने के बाद वाहन से आरसीडी डिपो टंकी में इंधन भी भरा गया था. इस दौरान जेई अभिनव कृष्णा और टेक्नीशियन दशरथ ने लॉरी चालक शाहबाज खान से 8 हजार रुपये की डिमांड की. इससे पहले चालक ने ट्रैप कर गुप्त रूप से सहरसा पहुंचे सीबीआइ को सूचना दी थी.

पूर्व में भी होती थी रिश्वत की मांग

सूत्र से मिली जानकार के अनुसार पूर्व में भी टैंकर लॉरी चालक से जेई और टेक्नीशियन डिपो में ईंधन भरने के दौरान कोई न कोई कमी का बहाना बनाकर रिश्वत मांगते थे. जिसके बाद टैंकर लॉरी चालक ने इसकी शिकायत रेलवे निगरानी विभाग को की थी. रेलवे निगरानी विभाग ने जांच की तो मामला सही पाया गया. जिसके बाद मामला सीबीआइ को दिया गया. सीबीआइ ने टैंकर लॉरी चालक से घूस लेते हुए दोनों को गिरफ्तार किया.

कई मामलों को जोड़कर जांच में जुटी है सीबीआई

आखिरकार आरसीडी डिपो में तैनात दोनों कर्मचारी लाॅरी चालक से पैसे की मांग कर रहे थे. या तो लाॅरी टंकी में डीजल कम होगा या डिपो से डीजल चोरी का भी मामला हो सकता है. फिलहाल दोनों डिपो कर्मचारी से सीबीआई पटना ले जाकर पूछताछ में लगी है. वहीं लाॅरी चालक से भी पूछताछ हो सकती है. बताया जा रहा है कि एक लाॅरी में करीब 20 हजार लीटर ईंधन की क्षमता होती है.

Also Read: सासाराम में पैन कार्ड के लिए पोस्ट मास्टर मांग रहे थे 30 रुपए रिश्वत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कई और कर्मचारी हो सकते हैं शामिल

आरसीडी में रिश्वत की मांग को लेकर कई और अन्य कर्मचारियों की संलिप्त होने के मामले बढ़ सकती है. फिलहाल यह सीबीआइ के पूछताछ के बाद ही खुलासा हो सकेगा. समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि मामले की सीबीआई जांच कर रही है. अभी तक लिखित में कोई सूचना नहीं दी गयी है. पूछताछ के लिए सीबीआइ आरसीडी डिपो में कार्यरत जेई और टेक्नीशियन को पटना ले गयी. सीबीआइ की रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों के खिलाफ कार्रवाई की दिशा में काम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें