10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत के पीआरएस को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की पुलिस ने दी सलाह

पंचायत के पीआरएस को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की पुलिस ने दी सलाह

63 हजार तक का काटा चालान बनमा ईटहरी. बढ़ रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए थान क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस ने सघन रूप से वाहन जांच चलाया एवं हेलमेट पहनने की सलाह दी है. नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध शनिवार को पुलिस काफी सख्त दिखी और 63500 रुपये तक का चालान ऑनलाइन माध्यम से काटा. जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताते चलें कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर के निर्देश पर सघन रुप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें बनमा थाना के पुअनि त्रिलोकी नाथ प्रसाद व थाने के सशस्त्र बल के जवान आदि शामिल थे. विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत सुगमा चौक, मुरली चौक, रसलपुर मोड़, परसबन्नी चौक, तेलियाहाट बाजार समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच की गयी, जिसमें पुलिस द्वारा 55 से ज्यादा वाहनों का चालान काटकर 60 हजार रुपये जुर्माना ऑनलाइन माध्यम से वसूला गया. इस दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. कई वाहन चालक मुख्य मार्ग को छोड़कर अन्य मार्गों से भागते नजर आये. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि वाहन चालक सभी वैध कागजों के साथ यातायात के सभी नियमों का पालन करते हुए ही चलायें, इससे उनकी सुरक्षा बनी रहेगी. मालूम हो कि बनमा इटहरी एवं जमाल नगर के पंचायत रोजगार सेवक को भी पुलिस अधिकारियों ने नहीं बख्शा और उन्हें भी सख्त हिदायत दी कि अगर हेलमेट नहीं आगे से पहने रहेंगे तो चालान कट जायेगा. फोटो – सहरसा 38 – तेलियाहाट बाजार में वाहनों की जांच करते अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel