सहरसा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को छात्र परिषद अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया. प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. सर्वप्रथम प्राचार्या मोनिका पांडेय ने छात्र परिषद के सभी छात्र-छात्राओं को बैज एवं सैसे प्रदान किया. छात्र कैप्टन निध्यांशु कुमार 12 विज्ञान वर्ग व छात्रा कैप्टन अनन्या भारद्वाज 1 विज्ञान वर्ग को अलंकृत किया. इसके साथ विद्यालय उप कप्तान छात्र अर्पित कुमार 10, विद्यालय उपकप्तान छात्रा अनु भारती 10, खेल कप्तान छात्र सिद्धांत कुमार 12, खेल कप्तान छात्रा अनुष्का 12, विद्यालय अनुशासन कप्तान छात्र आदित्य कुमार 12, अनुशासन कप्तान छात्रा अक्षिता 12 के साथ सुभाष सदन में छात्र कैप्टन अभिषेक उज्ज्वल 12 व छात्रा कैप्टन पायल 12, टैगोर सदन में छात्र कैप्टन सूरज कुमार 12 व छात्रा कैप्टन, अशोक सदन में छात्र कैप्टन आयुष रंजन 12 एवं छात्रा कैप्टन तनिष्ठा प्रसाद 12, रमण सदन में छात्र कैप्टन आयुष कुमार पाठक 12 एवं छात्रा कैप्टन के साथ विद्यालय एवं सदन के सभी विद्यार्थी पदाधिकारियों को एके झा, जेपी साह व सदन प्रभारी, सदस्य शिक्षकों द्वारा बैज एवं सैसे प्रदान किया गया. सदन के अन्य छात्र छात्राओं ने ताली बजाकर इन सभी का उत्साहवर्धन किया. विद्यालय के छात्र कप्तान निध्यांशु ने सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, सदन प्रभारी एवं सहायक शिक्षक मौजूद रहे. प्राचार्या मोनिका पांडेय ने छात्रों को बताया कि इस समारोह का उद्देश्य आप सभी में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है. इससे टीम भावना से काम करने की प्रेरणा एवं अनुशासित जीवन जीने की कला का विकास होता है. अब आप सभी की जिम्मेदारी है कि पटना संभाग में पीएम श्री केवि सहरसा को उंचे पायदान पर स्थापित करें. अलंकरण समारोह का सफल संचालन सीसीए प्रभारी डॉ सुजीत कुमार सिंह पीजीटी हिंदी ने किया. अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ. वहीं प्रातः प्रथम आवधिक परीक्षा से संबंधित शिक्षक, अभिभावक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें आए अभिभावकों से कक्षाध्यापकों एवं विषयाध्यापकों द्वारा उनके शैक्षिक प्रदर्शन पर चर्चा की गयी. शिक्षक अभिभावक बैठक संतोषजनक रहा एवं अभिभावकों का पूर्ण सहयोग मिला. इसके बाद भौतिक कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसका विषय मानसिक स्वास्थ्य एवं कक्षा प्रबंधन था. विद्यालय के शिक्षक सुमन कुमार यादव टीजीटी अंग्रेजी ने संसाधक की भूमिका में इस कार्यशाला का सफल आयोजन किया. एके झा पीजीटी भौतिकी ने संसाधक सुमन कुमार यादव द्वारा आयोजित कार्यशाला की सराहना की. कार्यशाला के अंत में प्राचार्या ने कार्यशाला के महत्त्व पर विस्तृत प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

