बांका. व्यवहार न्यायालय परिसर बांका में आगामी 13 सितंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी. इसकी जानकारी डीएलएसए सचिव राजेश कुमार सिंह ने देते हुये बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर मुकदमों का निष्पादन किया जाता है. इसमें ना तो किसी की जीत होती है और ना ही किसी की हार होती है. इसलिए जो भी सुलहनीय वाद है उसे लोक अदालत के माध्यम से निष्पादित करायें. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष सत्य भूषण आर्य, डीएलएसए सचिव, डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्र नाथ वार्मा के द्वारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

