20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित न्यायिक वादों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश

लंबित न्यायिक वादों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक सहरसा. जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में सीडब्लूजेसी व एमजेसी के तहत लंबित वादों समीक्षा क्रम में संबंधित अंचल कार्यालयों, डीसीएलआर कार्यालयों व अन्य कार्यालयों को लंबित वादों के निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित कार्यालय निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते अनुपालन प्रतिवेदन संबंधित जिला विधि शाखा को अविलंब उपलब्ध करायें. वर्तमान में क्रियान्वित राजस्व महाअभियान समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि बनमा ईटहरी अंचल में अभी तक 21184 जमाबंदी, कहरा में 91463 जमाबंदी, महिषी में 52103 जमाबंदी, नवहट्टा में 36859 जमाबंदी, पतरघट में 31168 जमाबंदी, सलखुआ में 33934 जमाबंदी, सत्तरकटैया में 56384 जमाबंदी, सौरबाजार में 56384 जमाबंदी, सिमरी बख्तियारपुर में 85549 जमाबंदी, सोनवर्षा में 54555 जमाबंदी प्रति का वितरण किया गया है. जबकि समेकित रूप से प्राप्त जमाबंदी प्रति 31614 है. सभी अंचलाधिकारी को सर्वोच्च्य प्राथमिकता के आधार पर शेष कार्य को अविलंब पूर्ण करने के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया. सभी अंचलाधिकारियों को विभिन्न विभागों से संबंधित सरकारी भवन निर्माण के लिए अधियाचित भूमि उपलब्धता संबंधित लंबित कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. समीक्षात्मक बैठक के दौरान दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए की गयी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन एवं दुर्गा पूजा के दृष्टिगत सतर्कता के साथ दायित्व निर्वहन का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, अपर समाहर्ता निशांत सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel