मिशन परिवार विकास अभियान के तहत सास-बेटा-बहू सम्मेलन का हुआ आयोजन सोनवर्षाराज. सीएचसी प्रांगण में मंगलवार को मिशन परिवार विकास अभियान के तहत स्वास्थ्य मेला सह सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे 12 दिसंबर तक आयोजित पुरूष नसबंदी पखवाड़ा की सफलता के लिए जागरूकताओ पर बल दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण कुमार ने बताया कि मेला व सम्मेलन का उद्देश्य सास और बहू के बीच में बढ़ने वाली दूरी व पारिवारिक विवाद दूर करते हुए परिवार कल्याण जैसे जागरूक कार्यक्रम के प्रति सास और बहू की सोच बदलना है. वही उन्होने छोटा परिवार में बच्चों के सही लालन पालन की बात कहते हुए कहा कि बच्चों में अंतर रखने के लिए हमारे सभी स्वास्थ्य केंद्र पर सभी प्रकार की गर्भ निरोधक दवाइयां निशुल्क उपलब्ध है. इसके अलावा पीएसआई इंडिया के प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने कहा कि बंध्याकरण के मामले में महिलाएं ही क्यों आगे रहे, इसमें पुरुषों की भागेदारी भी होनी चाहिए. उन्होंने पुरुष नसबंदी कराने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान परामर्शदाता शिवानी राय ने सम्मेलन में परिवार कल्याण के चाहे स्थाती साधन हों या अस्थायी साधनों का प्रयोग, शादी के बाद पहले बच्चे का जन्म हो या फिर बच्चों का अंतर सभी पर चर्चा की. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अफजल हुसैन, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक समैत स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

