फोटो फाइल: 9 एसआइएम:4-मिस्सा कराते फादर सिमडेगा. संत अन्ना महागिरजाघर सामटोली परिसर में फादर लीबन्स कोन्सटंट की 132 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान सेन्ट मेरीज स्कूल के रेक्टर फादर पीयूष खलखो के अगुवाई में संपन्न कराया गया. मिस्सा अनुष्ठान में फादर खलखो का सहयोग फादर प्रदीप केरकेट्टा, फादर ब्रुनो टोप्पो, फादर नीलम मिंज, फादर संजय तिर्की के अलावा सेन्ट मेरीज स्कूल के सभी पुरोहितों ने किया. रेक्टर फादर पीयूष खलखो ने अपने संदेश में कहा कि फादर लीबन्स छोटानागपुर के प्रेरणा थे. उन्होंने छोटानागपुर में आकर ख्रीस्त की ज्योति को फैलाई. फादर लीबन्स आदिवासियों, दलितों पिछड़ों के मार्ग दर्शक थे. हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज में सेवा, शिक्षा और ईमानदारी को बढ़ावा देने का संकल्प लेकर अच्छी सेवा कार्य करना चाहिए. इस अवसर पर उनके कार्यों को विश्वासियों ने याद किया और उनकी तस्वीर के सामने मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की. मिस्सा गीत का संचालन अपोस्टोलिक स्कूल सामटोली के विद्यार्थियों ने किया. मौके पर प्रवेश नाच, बाइबल जुलूस, चढ़ावा नाच का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

