19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राकृतिक खेती व धान की उन्नत तकनीक की दी गयी जानकारी

नवहट्टा पूर्वी के पिपराही गांव में किसानों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला में विशेषज्ञों ने खेती के नये तरीके अपनाने का दिया संदेश

नवहट्टा. नवहट्टा पूर्वी के पिपराही गांव में किसानों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक खेती और धान की उन्नत तकनीक से अवगत कराना था. कार्यक्रम का संचालन वार्ड पार्षद मो सज्जो और वार्ड पार्षद उमेश कुमार साह की संयुक्त अध्यक्षता में हुआ. उनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी व सफल बनाया. मुख्य वक्ता के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ अरविंद कुमार सिन्हा तथा स्थानीय कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. विशेषज्ञों ने किसानों को प्राकृतिक खेती के लाभ, आधुनिक तकनीक के प्रयोग तथा बेहतर उपज प्राप्त करने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. चर्चा के दौरान मौसमी फसलों की खेती तथा एटीएमए योजना की उपयोगिता पर भी विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया. अधिकारियों ने किसानों को इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ाने और खेती को टिकाऊ बनाने का सुझाव दिया. इस मौके पर किसान सलाहकार कमलेश कुमार, महेश कुमार गुप्ता, विवेक कुमार सौरभ, पुष्पराज कुमार सहित कई सलाहकार मौजूद रहे. साथ ही एफपीओ अध्यक्ष हीरेंद्र कुमार मिश्रा ने भी कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी की. स्थानीय अधिकारी, प्रगतिशील किसान तथा समुदाय के लोगों की उपस्थिति से यह कार्यशाला सार्थक और सफल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel