सौरबाजार. बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर भेलवा के समीप रविवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से 80 वर्षीय बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वृद्ध व्यक्ति को मृत अवस्था में सड़क पर देख राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी सौरबाजार थाना को दी गयी. सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान के निर्देश पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच घटना की तहकीकात करते हुए शव को कब्जे में लेकर शव की पहचान करने लगे. जहां शव की पहचान थाना क्षेत्र के सुहथ पंचायत के वार्ड 15 निवासी जटाशंकर साह के रूप में की गयी. जिसके बाद उनके परिजन को को घटना के जानकारी दी गयी. परिजन के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पोता ने बाइक से उसे जाने के लिए भेलवा पुल के समीप छोड़ दिया था. बुजुर्ग जटाशंकर साह सहरसा जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे. उसी समय सोनवर्षाराज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन धक्का मारकर घटनास्थल से भाग निकला. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है