सदर अस्पताल में भर्ती सलखुआ. सलखुआ थाना क्षेत्र के मुसहरनियां गांव के समीप सोमवार की शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की टक्कर से एक बुजुर्ग व उनका पोता गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा शाम करीब 5 बजे उस समय हुआ, जब मुसहरनियां निवासी चंदन पासवान अपने पोते अभिनव कुमार के साथ ग्राहक सेवा केंद्र से रुपये निकालकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया. घटना में दोनों घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों द्वारा बुजुर्ग और बच्चे को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर बढ़ती तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है. पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

