विद्यालय लिपिक, परिचारी पद पर योगदान के लिए जिला प्रभारी मंत्री व अन्य गणमान्य ने नियुक्ति पत्र किया प्रदान नवनियुक्त कर्मियों को पूर्ण निष्ठा से दायित्वों के निर्वहन का दिया निर्देश सहरसा. स्थानीय प्रेक्षागृह में गुरुवार को शिक्षा कार्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अनुकंपा के आधार पर विद्यालयों में लिपिक व परिचारी पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री सह मंत्री आपदा प्रबंधन विजय कुमार मंडल, विधायक सदर आलोक रंजन, विधायक महिषी गुंजेश्वर साह, पुलिस उप महानिरीक्षक कोसी प्रक्षेत्र मनोज कुमार, जिलाधिकारी दीपेश कुमार, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता निशांत, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने अनुकंपा के आधार पर विद्यालयों में लिपिक व परिचारी पद पर योगदान के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया. जिला प्रभारी मंत्री श्री मंडल ने नवनियुक्त कर्मियों को बधाई व शुभकामना देते उन्हें मन लगाकर निर्धारित दायित्व निर्वहन के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार राज्य के समेकित विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है. अनुकंपा आधारित त्वरित नियुक्ति संवेदनशीलता का परिचायक है. पुलिस उप महानिरीक्षक, विधायक सदर, विधायक महिषी व जिलाधिकारी ने नव नियुक्त शिक्षा कर्मियों को पूर्ण तत्परता से निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन के लिए प्रेरित किया. आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उन शिक्षा कर्मियों से संबंधित आश्रितों को नियमानुसार विद्यालय लिपिक व परिचारी पद पर योगदान के लिए नियुक्ति पद प्रदान किया गया जिनका असामयिक निधन उनके सेवा काल के दौरान हो गया था. प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समेकित रूप से 80 अभ्यर्थियों को क्रमशः विद्यालय लिपिक, परिचारी पद पर योगदान के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है. गणमान्य अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शालिनी जागृति ने किया. कार्यक्रम में उप निदेशक शिक्षा विभाग अमित कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार, डीपीओ, आईसीडीएस, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सुरभि, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा दिव्यांगजन सशक्तिकरण, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

